Hindi Newsportal

अप्रैल में ही झेलने पड़ सकते हैं गर्म हवाओं के थपेड़े, IMD ने हीट वेव को लेकर जारी किया अलर्ट

Hot Summers
0 519
अप्रैल में ही झेलने पड़ सकते हैं गर्म हवाओं के थपेड़े, IMD ने हीट वेव को लेकर जारी किया अलर्ट

 

देश में अब गर्मियों का मौसम शुरू हो गया है। अप्रैल के महीने में ही जहां एक तरफ लोगों को चिलचिलाती धूप का सामना करना पड़ रहा हैं वहीं दूसरी तरफ अब हीट वेव यानी लू भी चलना शुरू हो गयी है। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में हीट वेव के तेज होने की आशंका जताई है।  भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बृहस्पतिवार को यह पूर्वानुमान जारी किया।

 

हीट वेव ‘लू’ की दी चेतावनी 

IMD के अनुसार, अप्रैल के महीने में ही गर्मी अपने चरम पर है। आने वाले पांच दिनों में अधिकतम तापमान में कम से कम 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि की हो सकती है। मौसम विभाग ने भी इस साल ज्यादा गर्मी पड़ने की चेतावनी दी है। वहीं मौसम विभाग ने कुछ राज्यों में हीट वेव से बचने की चेतावनी भी  दी है। इसके साथ ही मौसम विभाग का यह भी मानना है कि मार्च और अप्रैल में तेज गर्म हवाएं चलना असामान्य है।

इन राज्यों के लिए जारी किया अलर्ट 

मौसम विभाग की मानें तो गंगीय पश्चिम बंगाल में 17 अप्रैल, उत्तर तटीय आंध्र प्रदेश और ओडिशा में 15 अप्रैल और बिहार में 15 से 17 अप्रैल तक लू की स्थिति रह सकती है। इसके अलावा मध्य और उत्तर प्रायद्वीपीय भारत में अधिकतम तापमान फिलहाल 40 डिग्री से 42 डिग्री के बीच बना हुआ है। वहीं, पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र और पूर्वोत्तर भारत के कई हिस्सों, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश और केरल में अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री अधिक है।

कब होती है ‘लू’ की स्थिति हने की घोषणा 

गौरतलब है कि जब मैदानी इलाकों में किसी स्थान पर अधिकतम तापमान बढ़ कर कम से कम 40 डिग्री सेल्सियस, तटीय क्षेत्रों में कम से कम 37 डिग्री सेल्सियस और पर्वतीय इलाकों में कम से कम 30 डिग्री सेल्सियस तक चला जाता है, या फिर सामान्य से कम से कम 4.5 डिग्री सेल्सियस अधिक हो जाता है। तब ‘लू’ की स्थिति होने की घोषणा कर दी जाती है।

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.