Hindi Newsportal

‘झूठे एनकाउंटर कर सच्चे मुद्दों से ध्यान भटकाना चाहती है ‘भाजपा’ असद के एनकाउंटर के बाद बोले पूर्व सीएम अखिलेश यादव

अखिलेश यादव: फाइल इमेज
0 586
 ‘झूठे एनकाउंटर कर सच्चे मुद्दों से ध्यान भटकाना चाहती है ‘भाजपा’ असद के एनकाउंटर के बाद बोले पूर्व सीएम अखिलेश यादव

 

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव आज असद अहमद के एनकाउंटर के बाद कड़ी निंदा की है। अखिलेश यादव ने ट्वीट कर भाजपा पर झूठे एनकाउंटर करने का आरोप लगाया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा भाईचारे के खिलाफ है।

अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा कि ‘झूठे एनकाउंटर करके भाजपा सरकार सच्चे मुद्दों से ध्यान भटकाना चाह रही है। भाजपाई न्यायालय में विश्वास ही नहीं करते हैं। आजके व हालिया एनकाउंटरों की भी गहन जाँच-पड़ताल हो व दोषियों को छोड़ा न जाए। सही-गलत के फ़ैसलों का अधिकार सत्ता का नहीं होता है। भाजपा भाईचारे के ख़िलाफ़ है।’

दरअसल, प्रयागराज के बहुचर्चित उमेश पाल हत्याकांड के मामले में आज यूपी पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की है। यूपी पुलिस ने आज हत्याकांड के आरोपी और माफिया अतीक अहमद के बेटे असद का एनकाउंटर कर दिया। पुलिस ने यह एनकाउंटर झांसी में हुई एक मुठभेड़ में किया।बताया जा रहा है कि इन दोनों के ऊपर पांच-पांच लाख रुपये के ईनामी थे। इनके पास से विदेशी हथियार भी मिले हैं।

पुलिस ने बताया कि आज दोपहर करीब 12:30 से 1 बजे के बीच में एक सूचना के आधार पर कुछ लोगों को झांसी में रोका गया तो दोनों तरफ से गोलियां चलीं। इस मुठभेड़ में 24 फरवरी को उमेश पाल की हत्या करने वाले दो लोग घायल हुए और बाद में इनकी मृ्त्यु हो गई। इनकी पहचान असद अहमद और गुलाम के रूप में हुई। पुलिस ने बताया कि अभियुक्तों के पास से अत्याधुनिक विदेशी हथियार, बुलडॉग आदि बरामद हुए हैं

गौरतलब है कि, यूपी पुलिस को उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी अतीक अहमद के बेटे असद की तलाश पिछले काफी दिनों से थी. पुलिस की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, वह दक्षिण व पश्चिम दिल्ली के अलावा अन्य जगहों पर 15 दिनों तक छिपा रहा था। बाद में उसने दिल्ली से भी अपना ठिकाना बदल लिया। यूपी एसटीएफ की सूचना पर पिछले महीने दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की काउंटर इंटेलीजेंस यूनिट ने असद के मददगार तीन आरोपितों को आर्म्स एक्ट में मामले में दबोच कर यूपी एसटीएफ को सौंप दिया था।