Hindi Newsportal

अटारी पहुंची ‘समझौता एक्‍सप्रेस’,पाकिस्तान ने वाघा बॉर्डर पर ही रोक दी थी ट्रेन

0 838

भारतीय संसद द्वारा धारा 370 को निष्प्रभावी बनाए जाने के बाद पड़ोसी पाकिस्तान बुरी तरह बौखला गया है. भारत के साथ राजनयिक संबंधों में कटौती करने के बाद अब पाकिस्तान ने समझौता एक्सप्रेस को वाघा बॉर्डर पर ही रोक दिया.

पाकिस्तानी मीडिया ने इस बात की जानकारी दी है. वहां की मीडिया के अनुसार पाकिस्तान ने अपने ट्रेन ड्राइवर और गार्ड को समझौता एक्सप्रेस के साथ भेजने से मना कर दिया है.

इसके चलते कई यात्री वाघा बॉर्डर पर फंस गए हैं.

इस मामले पर अटारी अंतरराष्ट्रीय रेलवे स्टेशन के सुपरिंटेंडेंट अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया कि पाकिस्तानी रेलवे ने सुरक्षा कारणों से यह फैसला लिया है. अब भारतीय रेल ड्राइवर और गार्ड को जिनके पास वीजा है, उन्हें समझौता एक्सप्रेस को लेने भेजा जाएगा.

उन्होंने बताया कि आज पाकिस्तान से समझौता एक्सप्रेस को भारत आना था, लेकिन इस दौरान पाकिस्तान से संदेश आया कि भारतीय रेल अपने ड्राइवर और क्रू मेंबर को भेजकर समझौता एक्सप्रेस को ले जाए.

लाहौर से आने वाली समझौता एक्सप्रेस के यात्रियों को आज वाघा बॉर्डर पर लगभग तीन घंटे तक रोका गया क्योंकि ट्रेन के चालक दल ने आगे जाने से इंकार कर दिया और मांग की कि भारतीय चालक दल इसे भारतीय क्षेत्र में चलाए.

इसके बाद भारत की तरफ से इंजन और क्रू मेंबर्स को भेजा गया जो ट्रेन को भारत वापस लेकर आया है.

उत्तर रेलवे के एक प्रवक्ता ने कहा कि लगभग 110 यात्री लाहौर से दिल्ली जा रहे थे.

पाकिस्तान के रेल मंत्री शेख राशिद अहमद ने कहा कि यह सेवा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित रहेगी.

अहमद ने कहा,“रेल मंत्रालय के एक फैसले में समझौता एक्सप्रेस सेवाओं को स्थायी रूप से रोक दिया गया है. यह सप्ताह में दो बार प्लाई करता था. जिन लोगों ने पहले से ही अपने टिकट खरीदे थे, वे अपने पैसे लाहौर डीएस कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं.”

ALSO READ: न्यूज़मोबाइल दोपहर समाचार: ख़बरें अब तक

हालांकि पाकिस्तान द्वारा ट्रेन रोकने का यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले बालाकोट एयर स्ट्राइक के समय भी पाकिस्तान ने समझौता एक्सप्रेस को रोक दिया था.

समझौता एक्सप्रेस सप्ताह के दो दिन दिल्ली और अटारी से पाकिस्तान के लाहौर के बीच चलती है.

बता दें कि इससे पहले बुधवार को इस्लामाबाद ने भारतीय विमानों के लिए 9 वायुमार्गों में से तीन मार्ग बंद कर दिए थे. पाकिस्तान द्वारा इस साल दूसरी बार लिए गए कदम से राष्ट्रीय विमानन कंपनी एयर इंडिया की यूरोप, अमेरिका और मध्य एशिया समेत अन्य स्थानों पर जाने वाली उड़ानें प्रभावित होंगी.

मंगलवार को संसद ने संविधान के अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधानों को खत्म करते हुए जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे को खत्म कर दिया. इसके अलावा जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को दो अलग-अलग केंद्र शासित क्षेत्र बनाने वाला विधेयक भी पारित हो गया.

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.