Hindi Newsportal

सुपर फ़ास्ट मास्टरशेफ़! केरल की 10 वर्षीय लड़की ने एक घंटे में 33 व्यंजन पकाकर दर्ज कराया रिकॉर्ड बुक में अपना नाम

0 535

अक्सर कहा जाता है कि एक भारतीय नारी का खाना पकाने में कोई हाथ नहीं पकड़ सकता। इसी बात को सच कर दिखया है एक छोटी सी 10 साल की बच्ची ने। हालाकिं बच्चों को नादान समझने की ग़लती बड़े लोग अकसर कर देते हैं लेकिन इस बच्ची ने अपने कारनामे से सबको हैरान कर दिया है। दरअसल सानवी नाम की इस बच्ची ने कॉर्न पकौड़ा,फ्राईड राइस,उत्तपम और चिकन रोस्ट सहित 30 से अधिक स्वादिष्ट डिशों को एक घंटे से भी कम समय में बनाकर रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज किया। उसका ये रिकॉर्ड एशिया बुक ऑफ़ रिकार्ड्स में शामिल किया गया है।

बता दे सानवी एम. प्रजिथ ने 1 घंटे में लगातार 33 डिश बना कर हर किसी को हैरान कर डाला. अपने इस कीर्तिमान में उसने इडली, उत्तपम, मशरूम टिक्का, पापड़ी चाट, वॉफल, फ्राइड राइस, चिकन रोस्ट, पैनकेक, अप्पम और बहुत कुछ बनाया। सानवी की के इस कीर्तिमान की वीडियो उसी के यूट्यूब चैनल पर डाली गई. ख़ास बात ये है कि वो पहले से ही एक यूट्यूब चैनल चलाती है, जिसका नाम है Saanvi Cloud 9. यहां वो खाने के साथ-साथ डांस की वीडियो भी डालती है.

ये भी पढ़े : चीन से तनातनी के बीच लद्दाख समेत सात राज्यों में 44 पुलों का रक्षा मंत्री ने किया वर्चुअली उद्धघाटन, BRO ने बनाए हैं सभी पुल

देखें उनका वर्ल्ड रिकॉर्ड का वो वीडियो जिसमें उन्होंने एक घंटे में 33 व्यंजन बनाये है।

गौरतलब है कि सानवी केरल के एर्नाकुलम से है और उसे पिता एयर फ़ोर्स में विंग कमांडर हैं. फिलहाल उनका परिवार इस वक़्त विशाखापत्तनम में रहता है. ये इवेंट उसके घर ही हुआ और इसे ऑनलाइन कई लोगों ने देखा. सानवी के इस रिकॉर्ड के बारे में उसका मां ने फ़ेसबुक में भी पोस्ट किया. यहां उन्होंने लिखा कि उन्हें ये बताते हुए बेहद ख़ुशी और गर्व हो रहा है कि उनकी बेटी ने 33 पकवान बना कर एशिया बुक ऑफ़ रिकार्ड्स में अपना नाम दर्ज कर लिया है.

Click here for Latest News updates and viral videos on our AI-powered smart news

For viral videos and Latest trends subscribe to NewsMobile YouTube Channel and Follow us on Instagram