Hindi Newsportal

पीएम मोदी के जन्मदिन पर सूरत बेकरी ने बनाया 71 किलो का केक, थीम थी ‘केक फॉर कोरोना वॉरियर’

File Image
0 527

देशभर में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन मनाया जा रहा है। पीएम मोदी आज 70 वर्ष के हो गए हैं। देशभर से ही नहीं दुनियाभर से लोग पीएम मोदी को बधाइयां दे रहे हैं।

इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी पूरे देश भर में कई कार्यक्रम आयोजित कर रही है। उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र सहित विभिन्न राज्यों में पार्टी कार्यकर्ता सेवा सप्ताह मनाया जा रहा। पीएम मोदी के जन्मदिन पर सुबह से ही सोशल मीडिया में बधाईयों का तांता लगा हुआ है। लोग उनकी लंबी उम्र की कामना कर रहे हैं।

वड़ोदरा में बना ‘केक फॉर कोरोना वॉरियर’

इस मौके पर पीएम मोदी के गृह राज्य गुजरात के वडोदरा में ‘केक फॉर कोरोना वॉरियर’ के नाम पर दुनिया का सबसे बड़ी डिजिटल केक कटिंग सेरेमनी रखी गई है। इस 71 फीट लंबे केक को 711 कोरोना वॉरियर काटेंगे।बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म 17 सितंबर, 1950 को गुजरात के वडनगर में ही हुआ था।

711 कोरोना वॉरियर्स के घर केक पहुंचाकर सम्मानित करेंगे।

ये केक कोरोना वॉरियर्स के घर केक पहुंचाकर उन्हें सम्मानित भी किया जायेगा । बता दे कोरोना वॉरियर्स में स्वास्थ्य, यातायात और खाद्य सेवाएं प्रदान करने वाले 711 कोरोना वॉरियर्स शामिल है जिन्हें केक देकर सम्मानित किया जाएगा।

ब्रैडलाइनर परिवार के नितिनभाई ने बताया कि पिछले तीन सालों से ब्रैडलाइनर की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन एक सामाजिक जागरूकता कार्यक्रम के साथ मनाया जा रहा है। इसीलिए इस साल भी थोड़े अलग अंदाज़ के साथ इसे मनाया गया। दरअसल गुजरात भी धीरे-धीरे कोरोना महामारी से उबर रहा है। कोरोना वॉरियर्स की कड़ी मेहनत, संघर्ष और साहस के कारण, कई लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि जान है तो जहान है। इसीलिए हमने ‘केक फॉर कोरोना वॉरियर’ का संकल्प लिया।

डिजिटल ही मना उत्सव।

ब्रैडलाइनर परिवार के नितिनभाई के मुताबिक कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए सामाजिक दूरी रखना जरूरी है। हमने इस साल एक डिजिटल उत्सव मनाने का फैसला किया है। इसे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड, लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड और गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया जाएगा। वापी, वलसाड, बारडोली, व्यारा, वडोदरा, भरूच, अंकलेश्वर में ब्रैडलाइनर आउटलेट से 500 ग्राम के केक उपलब्ध कराए जाएंगे।

File Image

कई सालों से ऐसे ही मना रहे है जन्मदिन।

गौरतलब है कि वड़ोदरा में PM मोदी का जन्मदिन तीन साल से अनूठे तरीके से मनाया जा रहा है पीएम का जन्मदिन बेकरी द्वारा वर्ष 2018 में एकता का केक बनाकर नरेंद्र मोदी का जन्मदिन मनाया गया था। तब 680 फीट लंबा और 6800 किलोग्राम वजन का केक बनाकर समाज को एकजुट करने का संदेश दिया था। वर्ष 2019 में अगेंस्ट करप्शन के साथ 7000 किलोग्राम का 700 फीट लंबा केक बनाया गया था।

अब इस साल कोरोना वॉरियर्स की थीम पर 711 किलोग्राम का केक बनाया गया है। इसे 711 कोरोना वॉरियर्स तक पहुंचाया जाएगा। इस प्रकार ब्रैडलाइन परिवार पिछले तीन सालों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर एक अनूठा संदेश दे रहा है।

Click here for Latest News updates and viral videos on our AI-powered smart news

For viral videos and Latest trends subscribe to NewsMobile YouTube Channel and Follow us on Instagram