Hindi Newsportal

महाकुंभ में योगी सरकार की कैबिनेट बैठक, आस्था की डुबकी लगाएंगे सभी कैबिनेट मंत्री

(Photo: Social Media)
0 39

प्रयागराज: मंगलवार, 22 जनवरी को योगी सरकार कैबिनेट बैठक करने जा रही है. यह बैठक प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में होगी जिसमें योगी सरकार के सभी 54 मंत्रियों को बुलाया गया है. सूत्रों की मानें तो इस बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को पारित किया जाना है. कैबिनेट मीटिंग के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंत्रिमंडल के साथ संगम में डुबकी भी लगाएंगे.

मंगलवार को होने जा रही योगी सरकार की कैबिनेट बैठक बेहद महत्वपूर्ण होने वाली है क्योंकि इसमें प्रयागराज को लेकर कई बड़ी फैसले होने की संभावनाएं हैं. वहीं सीएम योगी अपने पूरे मंत्रिमंडल के साथ बैठक के बाद महाकुंभ में डुबकी लगाने वाले हैं. बता दें कि 2019 कुंभ मेले में भी सीएम योगी अपने पूरे मंत्रिमंडल के साथ स्नान कर चुके हैं.

 

बताते चलें कि महाकुंभ में होने जा रही इस कैबिनेट बैठक में शामिल होने के लिए सभी 54 मंत्रियों को बुलाया गया है, इनमें से कई मंत्री बीती रात ही यहां पहुंच चुके हैं. यह बैठक अरैल के त्रिवेणी संकुल में दोपहर 12 बजे शुरू होगी. लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए अरैल में बैठक का फैसला लिया गया है.

 

महाकुंभ में कैबिनेट बैठक पर यूपी के मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने कहा, “आज प्रयागराज में कैबिनेट की बैठक है. इस बैठक से हम उत्तर प्रदेश के विकास को नई ऊंचाईयों पर ले जाने का काम करेंगे…प्रदेश का विकास, प्रदेश के युवा को आगे बढ़ाना और महिलाओं को सशक्त करना, इन सभी चीज़ों पर हमारी योगी सरकार धरातल पर काम कर रही है…आज उत्तर प्रदेश के विकास को नई ऊंचाईयों पर ले जाने का दिन है.”

 

यूपी डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा, “कैबिनेट बैठक के बाद सभी कैबिनेट मंत्री और सीएम योगी आदित्यनाथ यहां पर स्नान करेंगे. उसकी तैयारियों हमने पूरी कर ली है. सभी सेवाएं और सुविधाएं हैं… मौनी अमावस्या के लिए हम इसके बाद अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. हम मकर संक्रांति से बेहतर व्यवस्था करेंगे. हमने और अधिक मैनपावर जोड़ा है. आने-जाने के रास्ते में बेहतर सुविधाएं दी जाएगीं.”

 

यूपी कैबिनेट की बैठक के बाद सभी मंत्री मंत्री पूजा पाठ करेंगे. इसके बाद संगम में आस्था की डुबकी लगाएंगे. सीएम योगी आदित्यनाथ डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, और ब्रजेश पाठक साथ साथ रहेंगे. इनके अलावा कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना, सूर्य प्रताप शाही, स्वतंत्रदेव सिंह, बेबी रानी मौर्य, जयवीर सिंह, लक्ष्मी नारायण चौधरी, धर्मपाल, नंदगोपाल नंदी और अनिल राजभर सहित सभी 21 मंत्री और बाकी स्वतंत्र प्रभार वाले और राज्यमंत्री सहित कुल 54 मंत्री संगम में स्नान करेंगे.

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.