Hindi Newsportal

Holi को लेकर योगी सरकार सख्त, UP Police ने जारी किए निर्देश

6

उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार ने होली को लेकर सख्त निर्देश जारी किया है. उन्होंने संवेदनशील स्थानों पर अधिकारियों को खुद भ्रमण करने का निर्देश दिया है.

 

होली से पहले यूपी पुलिस ने निर्देश जारी किया, “त्योहारों के दौरान कोई नई परंपरा शुरू न होने दी जाए. सभी त्यौहार परंपरागत तरीके से मनाए जाएं… असामाजिक तत्वों की पहले से पहचान कर उनके खिलाफ प्रभावी निरोधात्मक कार्रवाई की जाए. पिछले वर्षों में होली से जुड़े विवादों और मामलों की समीक्षा कर उसके अनुसार प्रभावी निरोधात्मक कार्रवाई की जाए.”

डीजीपी ने निर्देश किया कि होली और रमजान के कार्यक्रम जहां एक स्थान और एक समय पर हो, वहां आयोजकों से बातचीत कर पूर्व से योजना बनाकर समुचित पुलिस प्रबंध किया जाए. 24X7 सोशल मीडिया के प्रत्येक प्लेटफार्म पर निगरानी रखी जाए, आपत्तिजनक/भ्रामक पोस्ट का तुरंत संज्ञान लेकर त्वरित वैधानिक कार्यवाही की जाए. पोस्टर पार्टी एवं मार्निंग चेकिंग टीम का गठनकर उनको नियमित रूप से निकाला जाए. भीड़-भाड़ के स्थल एवं महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों पर नियमित रूप से बीडीएस टीम, स्निफर डॉग्स द्वारा चेकिंग कराई जाए.

 

DGP ने कहा कि पूर्व की घटनाओं के आधार पर हॉटस्पॉट चिन्हित कर समुचित पुलिस प्रबंध किया जाए. संवेदनशील क्षेत्रों को चिन्हित कर जोन/सेक्टर स्कीम में पुलिस व्यवस्थापन किया जाए. दंगा नियंत्रण योजना का पूर्वाभ्यास एवं दंगा निरोधक उपकरणों की गुणवत्ता, उपलब्धता सुनिश्चित कर ली जाए.

You might also like

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.