Hindi Newsportal

WTC Final: तीसरे दिन का खेल खत्म, ऑस्ट्रेलिया 4 विकेट पर 123 रन, 296 रनों की बढ़त

0 299

WTC Final: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंग्लैंड के द ओवल मैदान में खेला जा रहा है. खेल का तीसरा दिन समाप्त हो चुका है. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में 4 विकेट खोकर 123 रन बना लिए हैं. इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया पारी में 296 रनों की बढ़त बना चुकी है.

 

WTC Final मुकाबले में भारत अपनी पहली पारी में केवल 296 रन ही बना सकी. भारत की ओर से वापसी कर रहे रहाणे ने शानदार 89 रनों की पारी खेलते हुए टीम को थोड़ी ताकत दी वहीं उनका साथ दे रहे ऑल राउंडर शार्दुल ठाकुर ने भी शानदार अर्धशतकीय 51 रनों की पारी खेली.

 

WTC Final मुकाबले के तीसरे दिन का खेल खत्म होने के समय ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में 4 विकेट खोकर 123 रन बना लिए हैं. लबुशेन 31 और कैमरून ग्रीन 7 रन बनाकर पिच पर जमे हुए हैं. इस तरह पहली पारी के 173 रन की बढ़त को मिलाकर ऑस्ट्रेलिया की कुल बढ़त 296 रन की हो गयी है. दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही. उस्मान ख्वाजा (13) और डेविड वॉर्नर (1) दोनों ही सस्ते में पवेलियन लौट गए. रवींद्र जडेजा ने पहली पारी के दोनों शतकवीर स्टीव स्मिथ (34) और ट्रेविस हेड (18) को इस बार बड़ा स्कोर नहीं बनाने दिया. दूसरी पारी में भारत के लिए जडेजा ने दो, जबकि यादव और सिराज ने एक-एक विकेट लिया.