Hindi Newsportal

अगले 24 घंटों में विकराल रूप ले सकता है चक्रवाती तूफान ‘बिपरजोय’: IMD

Representational Image
0 251

नई दिल्ली: भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शनिवार को चेतावनी जारी करते हुए कहा कि ‘बेहद गंभीर’ चक्रवाती तूफान बिपरजोय अगले चौबीस घंटों में विकराल रूप ले सकता है. यह चक्रवाती तूफान उत्तर-उत्तरपूर्व की ओर बढ़ेगा.

 

IMD ने एक ट्वीट में कहा, “9 जून को IST 2330 बजे IST पर 16.0N और 67.4E लंबे अक्षांश के पास पूर्व-मध्य अरब सागर पर बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान बिपरजोय अगले 24 घंटों के दौरान और तेज होने और इसके उत्तर-उत्तर पूर्व की ओर बढ़ने की संभावना है.”

 

इससे पहले, अगले 36 घंटों में चक्रवात बिपरजोय के तेज होने के पूर्वानुमान के साथ, मौसम विभाग ने मछुआरों को भी सलाह दी है कि वे केरल, कर्नाटक और लक्षद्वीप के तट से दूर समुद्र में न जाएं. केरल के जिन जिलों में शुक्रवार को येलो अलर्ट जारी किया गया है, वे हैं तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, पठानमथिट्टा, अलाप्पुझा, कोट्टायम, इडुक्की, कोझिकोड और कन्नूर.