Hindi Newsportal

झारखण्ड: धनबाद में धंसी कोयले की खदान, तीन की मौत, कइयों के फंसे होने की आशंका

0 541
झारखण्ड: धनबाद में धंसी कोयले की खदान, तीन की मौत, कइयों के फंसे होने की आशंका

 

झारखंड की एक कोल खदान में एक बड़े हादसे की खबर सामने आयी है। यहाँ झारखंड के धनबाद में बीसीसीएल (भारत कोकिंग कोल लिमिटेड) की खुली खदान का एक हिस्सा ढह गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस दौरान काइब तीन लोगों की मौत हो गयी। जबकि कइयों के फंसे होने की आशंका है।

 

स्थानीय पुलिस एक अधिकारी ने मीडिया को जानकारी दी कि देख कर लग रहा कि लोग यहां अवैध तरह से उत्खनन कर रहे थे। हम जांच कर रहे कि कितने लोग दबे हैं और कितने लोगों की मृत्यु हुई है। अभी हमारे लिए कुछ कहना मुमकिन नहीं है। वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि कई स्थानीय ग्रामीण अवैध खनन में लगे हुए थे, जब खदान धंसने की घटना हुई।

लोगों ने आगे बताया कि, स्थानीय लोगों की मदद से मलबे से तीन लोगों को बाहर निकाला गया और अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. भौरा थाने के निरीक्षक बिनोद ओरांव ने कहा कि बचाव अभियान जारी है.

 

मीडिया से बात करते हुए धनबाद के सीनयिर एसपपी संजीव कुमार ने कहा कि बीसीसीएल (भारत कोकिंग कोल लिमिटेड) की खुली खदान का एक हिस्सा ढह गया। एक शव बरामद किया गया है। कई मौतों का सत्यापन किया जा रहा है। हम बीसीसीएल की रिपोर्ट की प्रतीक्षा कर रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।