Hindi Newsportal

Wrestler Protest: दिल्ली पुलिस ने खाली कराया जंतर-मंतर, पहलवानों और पुलिस के बीच हुई झड़प

0 189

नई दिल्ली: भारतीय कुश्‍ती महासंघ (WFI) के अध्‍यक्ष और भाजपा सांसद (BJP MP) बृजभूषण शरण स‍िंह (Brij Bhushan Sharan Singh) के ख‍िलाफ पहलवानों का गुस्सा शांत होने का नाम ही नहीं ले रहा है. वहीं दूसरी ओर पहलवानों और पुलिस के बीच गुथ्म-गुथ्थी भी जारी है.

 

बीते दिन रव‍िवार को नए संसद भवन के उद्घाटन अवसर पर सभी पहलवान प्रदर्शन करने के ल‍िए नए संसद भवन की तरफ पहुंचे. जहां प्रदर्शनकारी पहलवानों और उनके समर्थकों को पुल‍िस ने काफी दूर बेर‍िकेड‍िंग करके रोक ल‍िया था. जिसके बाद भी प्रदर्शनकारी पहलवान और समर्थक आगे बढ़ने को अड़े थे. इसको लेकर दिल्ली पुलिस के जवानों और पहलवानों को बीच धक्‍कामुक्‍की भी हुई थी. जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने पहलवानों को हिरासत में ले लिया.

 

बता दें कि भारी संख्‍या में तैनात मह‍िला व पुरूष पर्सनल ने द‍िल्‍ली के जंतर-मंतर के साथ-साथ अलग-अलग ह‍िस्‍सों से करीब 700 लोगों को ह‍िरासत में लिया था. ज‍िसमें पहलवान विनेश फोगाट, साक्षी मल‍िक और बजरंग पुन‍िया आद‍ि प्रमुख रूप से शाम‍िल है.

 

पहलवान बजरंग पुनिया ने मीडिया से बात करते हुए कहा, यह इस देश का दुर्भाग्य है कि एक एक यौन उत्पीड़न का आरोपी नए संसद भवन के उद्घाटन में शामिल हुआ…दिल्ली पुलिस ने हमपर 7 घंटे में FIR दर्ज़ कर दी लेकिन इन्हें बृजभूषण के खिलाफ FIR दर्ज़ करने में 7 दिन लग गए. उन्होंने आगे कहा, जब तक न्याय नहीं मिल जाता तब तक घर जाने का कोई मतलब ही नही है, मैं बाकी पहलवानों से मिलूंगा और हम सब मिलकर तय करेंगे कि आगे क्या करना है.