टोक्यो ओलिंपिक में भारत की ओर से मेडल के दावेदार पहलवान बजरंग पूनिया सेमीफाइनल मुकाबला हार गए हैं। अजरबैजान के हाजी अलीयेव ने उन्हें 12-5 से हराया। अलीयेव 57 किलोग्राम में रियो 2016 के ब्रॉन्ज मेडलिस्ट और 61 किलोग्राम में 3 बार के वर्ल्ड चैंपियन हैं। अब बजरंग पूनिया शनिवार को ब्रॉन्ज मेडल के लिए अखाड़े में उतरेंगे।
कुछ ऐसा रहा मुकाबला।
मुकाबले में बजरंग पुनिया ने अच्छी शुरुआत की और 1-0 की बढ़त बनाई, लेकिन हाजी अलीयेव ने वापसी करते हुए 2-1 की बढ़त बना ली और फिर 4-1 से आगे हो गए। पहले तीन मिनट तक स्कोर यही रहा। अंतिम तीन मिनट में दोनों के बीच अच्छी टक्कर देखने काे मिली, लेकिन हाजी अलीयेव अंत में 12-5 से जीतने में सफल रहे।
हाजी अलीयेव और बजरंग पुनिया का कुछ ऐसा है रिकॉर्ड।
हाजी अलीयेव ने 2016 रियो ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीता था। इसके अलावा वे 2014, 2015 और 2017 में वर्ल्ड चैंपियन भी रह चुके हैं। और तो और इसके अलावा वर्ल्ड कप में भी दो सिल्वर और दो ब्रॉन्ज मेडल जीता है। वही दूसरी ओर बजरंग पुनिया की बात की जाए तो वे वर्ल्ड चैंपियनशिप में एक सिल्वर और दो ब्रॉन्ज जीत चुके हैं। वे एशियन गेम्स, कॉमनवेल्थ गेम्स और एशियन चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल पर कब्जा कर चुके हैं।
भारत को ओलिंपिक में अब तक 5 मेडल।
भारत ने टोक्यो ओलिंपिक में अब तक 5 मेडल जीते हैं। मीराबाई चानू ने वेटलिफ्टिंग में सिल्वर, पीवी सिंधु ने बैडमिंटन में ब्रॉन्ज और लवलिना बोरगोहेन ने बॉक्सिंग में ब्रॉन्ज मेडल जीता है। इसके अलावा गुरुवार को भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने ब्रॉन्ज और कुश्ती में रवि दहिया ने सिल्वर मेडल जीता।