12 जून को गुजरात के अहमदाबाद में हुए भीषण विमान हादसे पर विश्व नेताओं ने गहरा दुख प्रकट किया है। हादसे को ‘दिल दहला देने वाला’ और ‘विनाशकारी’ करार देते हुए कई देशों के शीर्ष नेताओं ने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताई।
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने हादसे को ‘विनाशकारी’ बताया और कहा कि विमान में कई ब्रिटिश नागरिक भी सवार थे। उन्होंने कहा, “मैं इस हादसे से जुड़े घटनाक्रम पर लगातार नजर बनाए हुए हूं। यह समय बेहद पीड़ादायक है और मेरी संवेदनाएं यात्रियों और उनके परिजनों के साथ हैं।”
The scenes emerging of a London-bound plane carrying many British nationals crashing in the Indian city of Ahmedabad are devastating.
I am being kept updated as the situation develops, and my thoughts are with the passengers and their families at this deeply distressing time.
— Keir Starmer (@Keir_Starmer) June 12, 2025
भारत में रूस के राजदूत डेनिस अलीपोव ने इस हादसे को लेकर शोक व्यक्त किया। उन्होंने लिखा, “अहमदाबाद से दिल तोड़ने वाली खबर आई है। मैं पीड़ितों के परिजनों और भारत सरकार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं।”
एयर इंडिया ने पुष्टि की है कि दुर्घटनाग्रस्त विमान में कुल 242 लोग सवार थे, जिनमें 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, 7 पुर्तगाली और 1 कनाडाई नागरिक शामिल थे। पूर्व गुजरात मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के भी इस फ्लाइट में होने की सूचना है, हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। विमान हादसे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू से बात की और घटना की विस्तृत जानकारी ली। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री स्थिति पर करीबी नजर बनाए हुए हैं।
यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने भी गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा, “यह बेहद दुखद क्षति है। हम भारत और प्रधानमंत्री मोदी के साथ खड़े हैं। हम इस दुख की घड़ी में आपके साथ हैं।” यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने इस विमान दुर्घटना को ‘भयावह खबर’ बताया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत की जनता के प्रति गहरी संवेदना जताई।
Horrible news of a passenger plane crash in India. My deepest condolences to Prime Minister @narendramodi and the entire people of India on this tragic day. Our thoughts are with all victims’ relatives and close ones in India, the UK, Portugal, and Canada. We share your shock and…
— Volodymyr Zelenskyy / Володимир Зеленський (@ZelenskyyUa) June 12, 2025
यह हादसा 12 जून को उस समय हुआ जब एयर इंडिया की एक बोइंग 787 फ्लाइट, जो अहमदाबाद से लंदन गैटविक जा रही थी, मेघाणी नगर इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे के कारणों की जांच जारी है और बचाव कार्य में तमाम एजेंसियां जुटी हुई हैं।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.