12 जून को अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद लंदन जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे ने पूरे देश को झकझोर दिया। विमान में कुल 242 लोग सवार थे, जिनमें 230 यात्री और 12 क्रू सदस्य शामिल थे। हादसे के बाद बॉलीवुड कलाकारों ने भी सोशल मीडिया के ज़रिए गहरा शोक व्यक्त किया और पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट कीं।
अक्षय कुमार ने कहा- “शॉक में हूं”
अभिनेता अक्षय कुमार ने इस दुर्घटना पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, “हादसे की खबर सुनकर स्तब्ध और निशब्द हूं। इस समय सिर्फ प्रार्थनाएं ही कर सकता हूं।”
Shocked and speechless at the Air India crash. Only prayers at this time 🙏
— Akshay Kumar (@akshaykumar) June 12, 2025
अल्लू अर्जुन ने जताया गहरा दुख
दक्षिण भारतीय सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने X (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “अहमदाबाद में एयर इंडिया की फ्लाइट के हादसे की खबर से दिल टूट गया है। पीड़ितों के परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। उनकी आत्मा को शांति मिले। यह सचमुच दिल दहला देने वाला है।”
Heartbroken by the tragic Ahmedabad Air India flight crash. My deepest condolences to the families of the victims. May their souls rest in peace. Truly heart-wrenching 💔
— Allu Arjun (@alluarjun) June 12, 2025
आलिया भट्ट ने इंस्टाग्राम पर जताया दर्द
अभिनेत्री आलिया भट्ट ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा कि इस दुर्घटना ने उनका दिल तोड़ दिया है। उन्होंने सभी पीड़ितों के लिए प्रार्थनाएं कीं और उन्हें अपना समर्थन भेजा।
रितेश देशमुख ने कहा- दिल टूट गया है
अभिनेता रितेश देशमुख ने X पर लिखा, “अहमदाबाद में हुए भीषण विमान हादसे की खबर सुनकर बेहद दुखी हूं। सभी यात्रियों, उनके परिजनों और इस हादसे से प्रभावित लोगों के लिए दिल से प्रार्थना कर रहा हूं।”
Absolutely heartbroken and in shock after hearing about the tragic plane crash in Ahmedabad. My heart goes out to all the passengers, their families, and everyone affected on the ground. Holding them all in my thoughts and prayers during this incredibly difficult time.
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) June 12, 2025
रणदीप हुड्डा ने की बचाव दल की सराहना
रणदीप हुड्डा ने लिखा, “यह खबर दिल तोड़ देने वाली है। मेरी दुआएं उन सभी के साथ हैं जो इस हादसे से प्रभावित हुए हैं। उम्मीद है कि कुछ लोग सुरक्षित बचाए जा सकें। बचाव दल को भी शक्ति मिले।”
Heartbreaking to hear about the tragic plane crash in Ahmedabad.
My thoughts and prayers are with all those affected.
Hoping for survivors and strength for the rescue teams.
May the departed rest in peace, and may their families find the strength to endure this immense loss. 🙏— Randeep Hooda (@RandeepHooda) June 12, 2025
सनी देओल ने जताई संवेदना
सनी देओल ने इस हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए लिखा, “जो लोग इस हादसे में मारे गए, उन्हें मेरी श्रद्धांजलि। ईश्वर उनके परिवारों को इस कठिन समय में सहनशक्ति दे।”
Devastated by the news of the plane crash in Ahmedabad.
Praying with all my heart for survivors — may they be found and receive the care they need.
May those who lost their lives rest in peace, and may their families find strength in this unimaginable time. 🙏— Sunny Deol (@iamsunnydeol) June 12, 2025
जाह्नवी कपूर बोलीं- इस खबर से हिल गई हूं
अभिनेत्री जाह्नवी कपूर ने लिखा, “अहमदाबाद से उड़ान भरने के बाद हुए इस विमान हादसे की खबर सुनकर स्तब्ध हूं। ऐसे हादसों का दुख शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता। यात्रियों और उनके परिवारों के लिए दिल से प्रार्थना करती हूं।”
अनन्या पांडे और परिणीति चोपड़ा ने भी जताया दुख
अनन्या पांडे और परिणीति चोपड़ा ने भी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर इस हादसे को लेकर शोक व्यक्त किया। परिणीति के पति राघव चड्ढा ने भी घटना को लेकर संवेदनाएं प्रकट कीं।
एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171, जो बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान था, दोपहर 1:10 बजे अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट से लंदन के गैटविक एयरपोर्ट के लिए रवाना हुई थी। टेक-ऑफ के महज पांच मिनट बाद ही यह विमान अहमदाबाद के मेघाणी नगर क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, दुर्घटनास्थल से काले धुएं का गुबार उठता देखा गया। हादसे से पहले पायलट कैप्टन सुमीत सभरवाल ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल को ‘मेडे’ सिग्नल दिया था। उनके साथ को-पायलट के रूप में फर्स्ट ऑफिसर क्लाइव कुंदर विमान को उड़ा रहे थे।
फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है और घटना के कारणों की जांच की जा रही है। हादसे ने पूरे देश और दुनिया में शोक की लहर दौड़ा दी है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.