वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फाइनल में नीरज चोपड़ा ने की एंट्री, 88.39 मीटर भाला फेंक पहुंचे फाइनल में
टोक्यो ओलंपिक में भारत को स्वर्ण पदक दिलाने वाले नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर कमाल किया है। ओलंपिक के गोल्डन बॉय भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने अमेरिका के यूजीन में चल रहे वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में धमाल मचा दिया है। उन्होंने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फाइनल में 88.39 मीटर दूर भाला फेंककर अपनी जगह बना ली है।
Goodmorning news 🇮🇳 Olympic Champion @Neeraj_chopra1 needed just one throw to quickly finish the job & enter the final of the Javelin Throw at #WorldAthleticsChamps
88.39m
This will be #NeerajChopra's first ever senior World Championship final, all the best NC👍🏻 pic.twitter.com/ezlmaPgMXE
— Athletics Federation of India (@afiindia) July 22, 2022
अमेरिका के यूजीन में चल रही प्रतियोगिता में 24 साल के नीरज चोपड़ा ने ग्रुप ए के क्वालिफिकेशन राउंड में अपने करिअर का तीसरा सबसे शानदार थ्रो करते हुए क्वालिफाई कर लिया। नीरज के अलावा भारत के रोहित यादव ने भी फाइनल में जगह बना ली है। रोहित ने 80.42 मीटर की दूरी तय की। इसके साथ ही चेक गणराज्य के जाकुब वादलेज्च ने भी पहले अटेम्प्ट में 85.23 मीटर तक भाला फेंकते हुए फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है। इस प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला रविवार को होगा।