नई दिल्ली: दिल्ली में केजरीवाल की गिरफ्तार से लेकर जमानत तक सियासी हलचल के बीच आज दिल्ली के नए सीएम का ऐलान हो गया है. अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे के बाद अब आतिशी मार्लेना दिल्ली की कमान संभालने जा रही हैं. बता दें कि अरविंद केजरीवाल के बाद आतिशी मार्लेना दिल्ली की नई सीएम होंगी. तो आखिर कौन है आतिशी मार्लेना जिसपर आम आदमी पार्टी समेत अरविंद केजरीवाल ने जताया भरोसा. चलिए आपको बताते हैं…
बता दें कि आतिशी मार्लेना इस वक्त दिल्ली की शिक्षा मंत्री है जो आम आदमी पार्टी की सीनियर नेताओं में से एक मानी जाती हैं. आतिशी ने सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में सार्वजनिक जीवन की शुरुआत की. इसके बाद उन्होंने आम आदमी पार्टी से अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत की. आतिशी फिलहाल दिल्ली के कालकाजी विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं. उनके पास दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग के साथ-साथ पीडब्ल्यूडी, संस्कृति और पर्यटन मंत्री के रूप में काम कर रही हैं. आतिशी को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का खास माना जाता है.
कौन हैं दिल्ली की नई सीएम आतिशी
आतिशी का जन्म 8 जून 1981 को हुआ. उनके माता-पिता दोनों दिल्ली यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर रह चुके हैं. पिता का नाम विजय सिंह और मां का नाम तृप्ता सिंह है. आतिश पहले अपना पूरा नाम ‘आतिशी मार्लेना’ लिखा करती थीं. उनके नाम के पीछे भी दिलचस्प कहानी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक उनके पिता मार्क्स और लेनिन से प्रभावित थे और दोनों को मिलाकर अपनी बेटी के नाम के साथ ‘मार्लेना’ जोड़ा.
आतिशी मार्लेना का राजनीतिक करियर
बात करें आतिशी के राजनीतिक करियर की तो उन्होंने 2012 में भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन के दौरान राजनीति में कदम रखा और आम आदमी पार्टी की नींव रखने वाले लोगों में शामिल रहीं. हालांकि उनकी शुरुआत 2019 के लोकसभा चुनाव में पूर्वी दिल्ली से चुनाव लड़ने से शुरू हुई, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा. जिसके बाद उन्होंने 2020 में कालकाजी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव जीतकर वापसी की और विधायक बनीं. इसके बाद दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के जेल जाने के बाद वे शिक्षा मंत्री बन गईं.