Hindi Newsportal

Weather Update: फिर से बढ़ेगा पारा, सताएगी तेज गर्मी, चक्रवात आसनी तीव्रता हो सकती है कम

मौसम: फाइल फोटो
0 1,813

Weather Update: फिर से बढ़ेगा पारा, सताएगी तेज गर्मी, चक्रवात आसनी तीव्रता हो सकती है कम

 

यूपी में मौसम विभाग की तरफ से गर्मी को लेकर अगले दो दिनों तक अलर्ट जारी किया गया है। मौसम पूर्वानुमानों के अनुसार इस हफ्ते उत्तर प्रदेश में तापमान धीरे-धीरे बढ़ने की आसार है। बारिस से उमस बढ़ रही है। अब गर्मी तेजी से बढ़ेगी प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में गर्म हवाएं चलेंगी।

11 मई के बाद बदल सकता है मौसम

मौसम विभाग निदेशक ने कहा कि प्री-मॉनसून गतिविधियां 1 से 4 मई तक थीं, जो निकल चुकी हैं। कोई नया पश्चिमी विक्षोभ भी आने की संभावना नहीं नजर आ रही है। फिर से लू चलना शुरू हो जाएगी। शनिवार को राजधानी लखनऊ का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने जानकारी दी कि आगामी दो-तीन दिन पश्चिमी और दक्षिणी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में लू चलने की संभावना है। पश्चिमी विक्षोभ में बदलाव के कारण 11 मई के बाद से बारिश की संभावना बन रही है। प्रदेश के प्रमुख जिलों लखनऊ, प्रयागराज, गोरखपुर, कानपुर, अयोध्या और मेरठ में तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। आगरा में तापमान 40 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है।

दिल्ली के मौसम की बात करें तो राष्ट्रीय राजधानी में आज, 8 मई को न्यूनतम तापमान 24 डिग्री और अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। दिल्ली में आज लू से तो राहत रहेगी लेकिन आने वाले दिन कुछ दिनों में दिल्ली वालों को भी हीटवेव का सामना करना पड़ सकता है।

इन राज्यों में हीटवेव की चेतावनी

मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक, महाराष्ट्र के विदर्भ के कुछ हिस्सों में 11 मई तक लू चलने की संभावना है। वहीं, पश्चिमी राजस्थान में 8 मई से 11 मई तक हीटवेव की चेतावनी है। दक्षिण हरियाणा और पूर्वी राजस्थान में 8 और 9 मई को हीटवेव परेशान करेगी. वहीं, मध्य प्रदेश, दक्षिण पंजाब और जम्मू डिवीजन में 10-11 मई को लू की संभावना है।