Hindi Newsportal

जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़, दो आतंकवादी ढेर

Source: Ani
0 2,269

जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़, दो आतंकवादी ढेर

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में रविवार यानी आठ मई को सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादियों ढेर हो गए हैं। स्थानीय पुलिस के मुताबिक मारे गए आतंकियों में लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के साथ एक पाकिस्तानी आतंकवादी भी शामिल था।

 

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि कुलगाम के चेयन देवसर इलाके में मुठभेड़ तब शुरू हुई, जब सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के बाद क्षेत्र की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया। उन्होंने कहा कि आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर भारी फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में दोनों आतंकी मारे गए। पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) विजय कुमार द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक मारे गए एक आतंकी की पहचान पाकिस्तानी आतंकी हैदर के तौर पर हुई है। वह उत्तरी कश्मीर में दो साल से अधिक समय से सक्रिय और कई आतंकी अपराधों में शामिल था।

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.