Hindi Newsportal

WC 2019 Live Updates: श्रीलंका ने भारत के लिए रखा 265 रनों का लक्ष्य

0 809

पहले ही सेमीफाइनल में दूसरा स्थान पक्का कर चुकी भारतीय टीम की कोशिश रहेगी कि आज श्रीलंका टीम के खिलाफ होने वाले मैच में आज वह जीत दर्ज कर सके और अंकों की तालुका में शीर्ष स्थान पर पहुंच सके.

ऑस्ट्रेलिया अभी 14 अंकों के साथ पहले स्थान पर है तो वहीं विराट कोहली की अगुवाई में भारत 13 अंकों के साथ दूसरे पर. अगर भारतीय टीम आज श्रीलंका को हरा देती है तो उसके 15 अंक होंगे और ऑस्ट्रेलिया दक्षिण अफ्रीका से हार जाती है, तो भारतीय टीम टूर्नामेंट में शीर्ष स्थान पर पहुंच जाएगी.

भारतीय टीम इस मैच में दो बदलाव के साथ उतरी है. युजवेंद्र चहल और मोहम्मद शमी को आज आराम दिया गया है, जबकि इनके स्थान पर कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा को मौका मिला है.

दूसरी ओर, श्रीलंका आठ मैचों में आठ अंक के साथ छठे स्थान पर है. टीम सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गई है.

भारत ने दो बार (1983 और 2011) विश्व कप जीता है जबकि श्रीलंका ने 1996 में केवल एक बार टूर्नामेंट जीता है.

श्रीलंका ने टॉस जीत लिया है और पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया है.

दोनों टीमों के खिलाड़ी इस प्रकार हैं:

भारत– लोकेश राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), ऋषभ पंत, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह

श्रीलंका – दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), कुसल परेरा (विकेट कीपर), अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस, थिसारा परेरा, लाहिरु थिरिमाने, एंजिलो मैथ्यूज, धनंजय डि सिल्वा, इसुरु उडाना, कुसान रजिथा, लसिथ मलिंगा