Hindi Newsportal

Mumbai Cruise Ship Raid:नवाब मलिक का आरोप, आर्यन समेत 11 लोगों को लिया गया था हिरासत में, BJP के दबाव में छोड़ा गया 3 लोगों को

File Image
0 772

मुंबई क्रूज शिप पर हुई छापेमारी के बाद महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक लगातार एनसीबी पर हमला बोल रहे हैं। अब उन्होंने आरोप लगाया है कि एनसीबी ने क्रूज शिप पर छापेमारी में 11 लोगों को हिरासत में लिया था, लेकिन बाद में तीन लोगों को बिना पूछताछ के छोड़ दिया गया। उन्होंने कहा कि यह सबकुछ बीजेपी नेता के इशारे पर किया गया।

बीजेपी नेता मनीष भानुशाली से सांठ-गांठ के बाद छोड़ा गया इन तीनों को – मलिक।

एनसीपी नेता ने कहा कि बीजेपी नेता मनीष भानुशाली से सांठ-गांठ के बाद ऋषभ सचदेवा, प्रतीक गाबा और आमिर फर्नीचरवाला को छोड़ दिया गया था।

यह भी पढ़े: Lakhimpur Kheri Violence: क्राइम ब्रांच ऑफिस पहुंचा आशीष मिश्रा, तीन घंटे से जारी है पूछताछ; इंटरनेट सेवाएं बंद

जांच के लिए अलग से बनाया जाए एक जांच आयोग – एनसीपी नेता।

नवाब मलिक यही नहीं रुके। उन्होंने आगे एनसीबी पर ही आरोप मढ़ते हुए कहा कि NCB इस मामले में ठीक तरह से जांच नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि एनसीबी बिना किसी के इशारों में आए स्वतंत्र तरीके के मामले की जांच करे। उन्होंने मांग की कि एनसीबी की छापेमारी की जांच के लिए अलग से एक जांच आयोग बनाया जाए। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री को भी पत्र लिखने की बात कही है।

‘पिछले एक महीने से यह बात चर्चा में थी कि अगला टारगेट शाहरुख खान’।

इतना ही नहीं, मलिक ने इस संबंध में वीडियो सबूत दिखाए कि किस तरह से एनसीबी ने इन तीनों को पूछताछ के बाद छोड़ा। उन्होंने कहा कि, ‘पिछले एक महीने से यह बात चर्चा में थी कि अगला टारगेट शाहरुख खान होंगे। इससे कुछ ही दिनों बाद यह कार्रवाई हुई। यानी एनसीबी की यह पूरी कार्रवाई फर्जी है। इसकी जांच जरूरी है। मुंबई पुलिस सबके कॉल रिकॉर्ड की जांच करे।’

Click here for Latest News updates and viral videos on our AI-powered smart news

For viral videos and Latest trends subscribe to NewsMobile YouTube Channel and Follow us on Instagram