Hindi Newsportal

वायरल गर्ल मोनालिसा का म्यूजिक डेब्यू, ‘सादगी’ गाने से की एक्टिंग करियर की शुरुआत

50

सोशल मीडिया पर अपनी आंखों और सादगी से लोगों को दीवाना बनाने वाली मोनालिसा ने अब एक्टिंग की दुनिया में कदम रख दिया है। शनिवार को उनका पहला म्यूजिक वीडियो ‘सादगी’ रिलीज कर दिया गया है, जिसमें वह अभिनेता उत्कर्ष सिंह के साथ नजर आ रही हैं। इसी के साथ मोनालिसा ने अभिनय करियर की आधिकारिक शुरुआत कर दी है।

गाने में मोनालिसा ने सफेद लहंगा पहन रखा है और उनके लुक को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। वीडियो में उनकी मासूमियत और आंखों की अदाएं लोगों को एक बार फिर आकर्षित कर रही हैं। गाने के बोल, म्यूजिक और उत्कर्ष-मोनालिसा की कैमेस्ट्री को लेकर भी दर्शकों से शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है।

गाना रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई। एक यूजर ने लिखा, “मोना तो हैं ही क्यूट।” वहीं दूसरे यूजर ने कहा, “बहुत सुंदर, खुशकिस्मत लड़की।” एक अन्य ने कमेंट किया, “इसलिए नाम है मोनालिसा, जिस नजरिए से देखो वैसी ही नजर आती हैं।” वीडियो को कुछ ही घंटों में हजारों व्यूज मिल चुके हैं और लोग मोनालिसा और उत्कर्ष की जोड़ी को खूब पसंद कर रहे हैं।

गौरतलब है कि साल 2025 की शुरुआत में प्रयागराज में हुए महाकुंभ के दौरान एक माला बेचने वाली लड़की की तस्वीरें और वीडियो वायरल हुए थे। अपनी expressive आंखों और मासूम चेहरे की वजह से वह लड़की इंटरनेट सेंसेशन बन गई थीं। बाद में पता चला कि वह मोनालिसा थीं। इसके बाद निर्देशक सनोज मिश्रा ने उन्हें अपनी आगामी फिल्म में काम देने की घोषणा की थी।

अब मोनालिसा ने अपनी पहली ऑन-स्क्रीन परफॉर्मेंस से साबित कर दिया है कि वह सिर्फ एक वायरल चेहरा नहीं, बल्कि प्रतिभावान अभिनेत्री भी हैं। आने वाले समय में वह फिल्मों में भी नजर आ सकती हैं।

You might also like

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.