एक्टर विजय सेतुपति और तापसी पन्नू स्टारर फंतासी कॉमेडी फिल्म “एनाबेल सेतुपति” अगले महीने 17 सितंबर को डिज्नी + हॉटस्टार पर रिलीज होने के लिए तैयार है। ऐसे में मेकर्स ने बीते दिन फिल्म मेकर्स ने इसके मजेदार ट्रेलर से पर्दा उठा दिया है। सबसे पहले बता दे कि दीपक सुंदरराजन द्वारा डायरेक्ट की गयी फिल्म सेतुपति और तापसी की साथ की जाने वाली पहली फिल्म है।
इस किरदार में है तापसी।
फिल्म के ट्रेलर की बात करें तो इसमें सेतुपति एक ‘रोमांटिक राजा’ के रूप में नजर आ रहे हैं, जबकि पन्नू को एक रानी और एक नए ज़माने की चोर के रूप में दोहरी भूमिका में दिखाया गया है।
क्या लिखा है तापसी ने।
वीडियो को शेयर करते हुए तापसी ने लिखा है, “केलांबिदिचुप्पा केलाम्बिडिचु! पेयलम कुट्टमा केलाम्बिडिचु। एंजे? इंगा! #अन्नाबेले सेतुपति 17 सितंबर से @disneyplushotstarvip पर तमिल, तेलुगु, हिंदी, कन्नड़ और मलयालम में स्ट्रीमिंग।”
View this post on Instagram
इन भाषाओं में रिलीज़ होगी फिल्म।
बता दे फिल्म को जयपुर में शूट किया गया था और इसे डिज्नी + हॉटस्टार पर रिलीज किया जाएगा। इसकी स्ट्रीमिंग 17 सितंबर से शुरू होगी। फिल्म को हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज किया जाना है। इतना ही नहीं, फिल्म का नाम हिंदी में एनाबेल राठौर रखा गया है।