देश भर में विजयादशमी की धूम है. बुराई पर अच्छाई की जीत के इस त्योहार को हर जगह धूम-धाम से मनाया जा रहा है. वहीं इस अवसर पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज रावण दहन के लिए लाल किले पर आयोजित रामलीला में पहुंचे. यहां आयोजित धार्मिक रामलीला में राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने श्री राम को तिलक लगाकर उनकी वंदना की और कार्यक्रम का आयोजन किया.
कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति दोनों ने ही एक साथ रावण दहन किया. दोनों ने धनुष बाण हाथ में लेकर सांकेतिक रूप से उसे चलाकर बुराई पर अच्छाई की जीत को दर्शाया और रावण दहन किया. रावण दहन के कार्यक्रम को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने रावण दहन के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “विजयादशमी के शुभ अवसर पर मैं सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देती हूं। यह अन्याय पर न्याय की विजय का पर्व है. यह त्यौहार सत्य और सदाचार के मूल्यों पर हमारे विश्वास का प्रतीक है. इस शुभ अवसर पर हमें संकल्प लेना चाहिए कि कठिन से कठिन परिस्थितियों में भी हम न्याय का पक्ष लेंगे. मेरी मंगल कामना है कि यह पावन पर्व सभी के जीवन में सुख-समृद्धि का संचार करे तथा हमारा देश सदा विकास के पथ पर अग्रसर रहे.”
विजय दशमी के शुभ अवसर पर मैं सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देती हूं। यह अन्याय पर न्याय की विजय का पर्व है। यह त्यौहार सत्य और सदाचार के मूल्यों पर हमारे विश्वास का प्रतीक है। इस शुभ अवसर पर हमें संकल्प लेना चाहिए कि कठिन से कठिन परिस्थितियों में भी हम न्याय का…
— President of India (@rashtrapatibhvn) October 12, 2024