देशभर में आज दशहरा की धूम है. जगह-जगह पर रावण के पुत्लों को जलाया जाएगा. वहीं आज आखिरी नवरात्रि है. वहीं इस मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मेदी ने समस्त देशवासियों को विजयादशमी की शुभकामनाएं दीं. पीएम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स का सहारा लेते हुए लिखा, देशवासियों को विजयादशमी की असीम शुभकामनाएं. मां दुर्गा और प्रभु श्रीराम के आशिर्वाद से आप सभी को जीवन के हर क्षेत्र में विजय हासिल हो, यही कामना है.
देशवासियों को विजयादशमी की असीम शुभकामनाएं। मां दुर्गा और प्रभु श्रीराम के आशीर्वाद से आप सभी को जीवन के हर क्षेत्र में विजय हासिल हो, यही कामना है।
— Narendra Modi (@narendramodi) October 12, 2024
बता दें कि यह पर्व हर वर्ष शारदीय नवरात्रि के समापन के साथ दशमी तिथि को विजयादशमी के रूप में मनाया जाता है. यह त्योहार बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक माना जाता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी विजयदशमी की शुभकामनाएं दी हैं. वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने विजयादशमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा, मैं आप सभी को विजयादशमी की शुभकामनाएं देता हूं. भारत एकमात्र ऐसा देश है जहां शास्त्रों और शस्त्रों दोनों की पूजा की जाती है. ऐसा लग सकता है कि लोहे और लकड़ी से बनी चीजों की पूजा करने का क्या औचित्य है? लेकिन वास्तव में, यह हमारी विशाल सांस्कृतिक परंपरा का प्रतीक है.
#WATCH पश्चिम बंगाल: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, “मैं आप सभी को विजयादशमी की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। भारत एकमात्र ऐसा देश है जहां शास्त्रों और शस्त्रों दोनों की पूजा की जाती है। ऐसा लग सकता है कि लोहे और लकड़ी से बनी चीजों की पूजा करने का क्या औचित्य है? लेकिन वास्तव… pic.twitter.com/C6U4Sh9Z6U
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 12, 2024
देश के गृह मंत्री अमित शाह ने भी देश को शुभकामनाएं दी. उन्होंने लिखा, समस्त देशवासियों को विजयादशमी की हार्दिक शुभकामनाएँ. अधर्म पर धर्म और असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक, विजयादशमी का यह पर्व सभी को अपने अंदर की बुराइयों को समाप्त कर धर्म और मानवता के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है. प्रभु श्री राम सभी का कल्याण करें. जय श्री राम!
समस्त देशवासियों को विजयादशमी की हार्दिक शुभकामनाएँ।
अधर्म पर धर्म और असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक, विजयादशमी का यह पर्व सभी को अपने अंदर की बुराइयों को समाप्त कर धर्म और मानवता के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है।
प्रभु श्री राम सभी का कल्याण करें।जय श्री राम! pic.twitter.com/lfvDGl7j71
— Amit Shah (@AmitShah) October 12, 2024