Hindi Newsportal

US Abortion Law: US में गर्भपात कानून खत्म, महिला कर्मचारियों के लिए आगे आईं अमेरिकी कंपनियां

0 549

वाशिंगटन: संयुक्त राज्य अमेरिका के सुप्रीम कोर्ट ने गर्भपात कानून पर फैसले का समर्थन करते हुए शुक्रवार को अमेरिका में स्थापित 50 साल पुराने गर्भपात अधिकार कानून को खत्म कर दिया है.

 

ऐसे में अब अमेरिकी महिलाओं के लिए गर्भपात के हक का कानूनी दर्जा खत्म हो जाएगा. इसमें राहत की बात यह है कि अमेरिका के सभी राज्य गर्भपात को लेकर अपने-अपने अलग नियम बना सकते हैं.

 

वर्ष 1973 के रो बनाम वेड (Roe vs Wade) के ऐतिहासिक फैसले को कोर्ट ने पलट दिया, जिसमें एक महिला के गर्भपात के अधिकार को सुनिश्चित किया गया था. कोर्ट के इस आदेश के बाद कई अमेरिकी कंपनियां आगे आईं हैं. कंपनियों ने कहा कि अगर महिला कर्मचारियों को गर्भपात सेवाओं के लिए देश के बाहर जाना पड़ा तो इसमें उनकी मदद करेंगे.

 

अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए कहा कि संविधान गर्भपात का अधिकार प्रदान नहीं करता है. उन्होंने यह भी बताया कि गर्भपात को विनियमित करने का अधिकार लोगों और उनके चुने हुए प्रतिनिधियों को वापस कर दिया गया है.