Hindi Newsportal

आम आदमी पार्टी में शामिल हुए अवध ओझा सर, जानें कैसा रहा अब तक का सफर

0 20

आम आदमी पार्टी में शामिल हुए अवध ओझा सर, जानें कैसा रहा अब तक का सफर

यूपीएससी टीचर और मोटिवेशनल स्पीकर अवध ओझा ने अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत के लिए सोमवार को आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है। आज अवध ओझा दिल्ली में पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया की मौजूदगी में आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं। उन्होंने दिल्ली विधानसभा चुनावों से पहले आमआदमी पार्टी की सदस्य्ता ली।

AAP में शामिल होने के बाद अवध ओझा ने कहा, “मैं अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया का धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने मुझे राजनीति में आकर शिक्षा के लिए काम करने का अवसर दिया। शिक्षा एक ऐसा माध्यम है जो परिवार समाज और राष्ट्र की आत्मा है। जितने भी देश दुनिया में महान हुए उनकी पृष्ठभूमि में कहीं ना कहीं शिक्षा का योगदान रहा। आज मैं अपनी राजनीतिक पारी की शुरूआत पर एक बात साझा करना चाहता हूं कि राजनीति में आकर शिक्षा का विकास मेरा सर्वोत्तम उद्देश्य है।”

पार्टी में शामिल होने के बाद अवध ओझा ने कहा, “दिल्ली के सरकारी स्कूल में 12वीं का रिजल्ट 97% है। 2015 में सरकारी स्कूल के केवल 15 बच्चों ने IIT-JEE MAINS क्वालीफाई किया था, इस बार 783 रहा। मेरा हमेशा नारा है कि शिक्षा शेरनी का दूध है जो पीएगा वो दहाड़ेगा।”

AAP से पहले BJP से भी किया था संपर्क 

अवध ओझा सोमवार आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली। जनवरी-फरवरी में होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव में उनका टिकट भी फाइनल बताया जा रहा है। वहीं अवध ओझा को लेकर यह अटकलें थी कि वह लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं, लेकिन खबरें यह आईं थी कि वह प्रयागराज से लोकसभा का टिकट पाने के लिए भाजपा के संपर्क में थे। लेकिन तब बात फाइनल नहीं हो पाई थी।

कौन हैं अवध ओझा?

अवध ओझा का जन्म 3 जुलाई 1984 को यूपी के गोंडा में हुआ था। अवध ओझा हिस्ट्री के अध्यापक हैं और वह सालों से यूपीएससी की कोचिंग दे रहे। सर अवध ओझा को उनके अनूठे अंदाज के लिए जाना जाता है और हिस्ट्री की तैयारी करवाने का उनका अंदाज स्टूडेंट्स को काफी पसंद आता है। 

बनना चाहते थे आईएएस

अवध प्रताप ओझा बचपन से ही आईएएस बनना चाहते थे और इसके उनके माता पिता ने भी सपोर्ट किया। अवध ओझा ने दिल्ली में रहकर यूपीएससी एग्जाम की तैयारी की और प्रीलिम्स क्लियर कर लिया, लेकिन मेंस क्वालिफाई नहीं कर पाए। इसके बाद उनकी जिंदगी ने नया मोड़ लिया और वो उन्होंने पढ़ाना शुरू कर दिया। शुरू में छात्रों को उनका पढ़ाने का अदाज बिल्कुल पंसद नहीं आया और कई छात्रों ने कोचिंग छोड़ दी। इसके बाद छात्रों के फीडबैक पर उन्होंने अपनी स्टाइल चेंज की और फिर सबकुछ बदल गया। छात्रों को उनका अंदाज पसंद आने लगा और उनकी लोकप्रियता बढ़ने लगी।

यूट्यूब से हुए फेमस 

इसके बाद उन्होंने साल 2020 में अवध ओझा ने अपने यूट्यूब चैनल की शुरू किया। उनके चैनल का नाम Ray Avadh Ojha है। इसके अलावा उनका एक ऐप भी है। अवध ओझा IQRA IAS के फाउंडर भी हैं।

 

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.