Hindi Newsportal

TVS और Jio BP ने साथ में की डील, अब मिलकर बनाएंगे इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स और थ्री-व्हीलर्स के लिए चार्जिंग स्टेशन

TVS- Jio-bp Patnership
0 386

TVS और Jio BP ने साथ में की डील, अब मिलकर बनाएंगे इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स और थ्री-व्हीलर्स के लिए चार्जिंग स्टेशन

 

मंगलवार को जियो बीपी और टीवीएस मोटर कंपनी के बीच देश में इलेक्ट्रिक दोपहिया और तिपहिया वाहनों के लिए चार्जिंग स्टेशन डेवलप करने के लिए साझेदारी की घोषणा की गयी है। Jio-BP ने एक बयान में कहा है कि इस साझेदारी के तहत, टीवीएस इलेक्ट्रिक वाहनों के ग्राहकों को Jio-bp के ईवी चार्जिंग नेटवर्क तक पहुंच मिलेगी। जिससे Jio-bp के बढ़ते नेटवर्क को मजबूती मिलेगी। इसके साथ ही टीवीएस ने भी अपने ट्विटर हैंडल से इसकी जानकारी दी है।

 

ग्राहकों को व्यापक और विश्वसनीय चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध कराने के लिए एसी चार्जिंग नेटवर्क के साथ डीसी फास्ट-चार्जिंग नेटवर्क भी बनाया जाएगा। इलेक्ट्रिफिकेशन के क्षेत्र में दोनों कंपनियां को अंतरराष्ट्रीय स्तर की महारत हासिल है। इसी महारत का इस्तेमाल कंपनियां अब भारतीय बाजार में करेंगी, ताकि ग्राहकों को नया अनुभव दिया जा सके।

ग्राहक App के माध्यम से ढूंढ सकेंगे चार्जिंग स्टेशन 

Jio-bp अपने EV चार्जिंग और स्वैपिंग स्टेशनों को Jio-bp पल्स ब्रांड के तहत संचालित कर रहा है। Jio-bp पल्स ऐप से ग्राहक आसानी से आस-पास के चार्जिंग स्टेशन ढूंढ सकते हैं और अपने इलेक्ट्रिक वाहनों को चार्ज कर सकते हैं। इसके अलावा, भारत के सबसे बड़े ईवी नेटवर्क में से एक होने के साथ, Jio-bp चार्जिंग इकोसिस्टम बना रहा है जो EV के सभी हितधारकों को लाभान्वित करेगा।