Hindi Newsportal

कूटनीति और वार्ता से विवाद सुलझाने का सुझाव: यूक्रेन युद्ध पर संसद में बोले विदेश मंत्री

Pic Source: SansadTv

0 277

 

यूक्रेन युद्ध के मुद्दे ने आज संसद में जोर पकड़ लिया, जिसपर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कूटनीति और वार्ता से विवाद को सुलझाने का सुझाव दिया. साथ ही संसद में मंत्री जयशंकर ने बूचा में हुए नरसंहार की भी निंदा की.

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने संसद में बूचा में हुए नरसंहार की बात उठाते हुए कहा कि “हम रिपोर्टों से बहुत व्यथित हैं. हम वहां हुई हत्याओं की कड़ी निंदा करते हैं. यह एक अत्यंत गंभीर मामला है, हम स्वतंत्र जांच के आह्वान का समर्थन करते हैं“

हम संघर्ष(रूस-यूक्रेन विवाद) के खिलाफ हैं. हमारा मानना ​​है कि खून बहाकर और मासूमों की जान की कीमत पर कोई समाधान नहीं निकाला जा सकता है. संवाद और कूटनीति किसी भी विवाद का सही समाधान है: लोकसभा में विदेश मंत्री

उन्होंने आगे कहा कि ऑपरेशन गंगा हमारे लिए एक बड़ी चुनौती थी, जब युद्ध शुरू हुआ तो हमने वहां के मंत्रियों से बात की और युद्ध के बीच हमने लोगों को वहां से सुरक्षित निकाला. साथ ही जयशंकर ने अपने मत्रियों की तारीफ करते हुए कहा कि “मै टीम वर्क की प्रशंसा करता हूं, अगर हमारे मंत्री यूक्रेन नहीं जाते तो यह काम उतना आसान नहीं होता”

 

पीएम मोदी की अहम भूमिका

संसद में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बताया कि पीएम मोदी की इस ऑपरेशन में अहम भूमिका रही. पीएम नरेंद्र मोदी ने चुनाव अभियान के बीच मीटिंग की. पुतिन से बात की और छात्रों को सुरक्षित स्थान मुहैया करवाने का अनुरोध किआ