Hindi Newsportal

Trump का शपथ ग्रहण समारोह, समारोह में यह महमान रहेंगे मौजूद

0 11

अमेरिका अपने नए राष्ट्रपति की ताजपोशी के लिए पूरी तरह तैयार है. अमेरिका में ट्रंप की ताजपोशी के लिए मंच सजा हुआ है. अब से कुछ ही देर बाद डॉनल्ड ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति की शपथ लेने जा रहे हैं. वहीं अब से कुछ देर बाद ही मेहमानों के आने का सिलसिला शुरू हो जाएगा. बता दें कि ट्रंप ने अपने महमानों के बैठने के लिए पुख्ता इंतजाम कर रखे हैं.

 

ट्रंप के इस समारोह में दुनिया भर से नेता, कारोबारी और नामचीन हस्तियां शामिल हो रही हैं. ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां जोरों पर है और सुरक्षा के इंतजाम भी कड़े हैं. ट्रंप आज आनि 20 जनवरी को देश के 47वें राष्ट्रपति के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे. यह शपथ समारोह भारतीय समयानुसार रात 10:30 बजे होगा.

 

आइये जानते हैं इस समारोह में दुनिया भर से कौन-कौन सी नामचीन हस्तियां शामिल होने जा रही हैं.

  • ट्रंप के शपथ ग्रहण में एक्स के मालिक एलन मस्क, अमेजॉन के मालिक जेफ बेजोस, मेटा के मालिक मार्क जुकरबर्ग और टिक-टॉक के मालिक शॉ च्यू शामिल हो रहे हैं. बता दे कि एलन मस्क तो ट्रंप की टीम का भी हिस्सा हैं और चुनाव प्रचार में भी उनके साथ रहे हैं.
  • विश्व नेताओं में दुनिया के कई बड़े देशों के नेता इस समारोह में शामिल हो रहे हैं. जिसमें भारत की ओर से विदेश मंत्री एस जयशंकर, इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी, हंगरी के प्रधानमंत्री विक्टर ओर्बन, अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर माइली और चीनी उप-राष्ट्रपति हान झेंग हैं.
  • अमेरिका के भी कई पूर्व राष्ट्रपति और पूर्व उप राष्ट्रपति ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हो रहे हैं. जिनमें पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन, जॉर्ज डब्ल्यू. बुश, बराक ओबामा, उप राष्ट्रपति कमला हैरिस, हिलेरी क्लिंटन और जो बाइडेन इस समारोह का हिस्सा रहेंगे.
You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.