Trump द्वारा अतिरिक्त टैरिफ पर 90 दिन की रोक, एशियाई बाजारों में तेजी

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार, 9 अप्रैल को भारत सहित 75 देशों पर लगाए अपने अतिरिक्त टैरिफ को 90 दिन के लिए रोक दिया. वहीं इस घोषणा के बाद गुरुवार को एशियाई शेयर बाजारों में उछाल आया. इस निर्णय ने बढ़ते व्यापार तनाव के बीच वैश्विक निवेशकों को राहत दी. जापान का निक्केई 225 सूचकांक 8.34 प्रतिशत से अधिक उछला, जबकि ताइवान का भारित सूचकांक रिपोर्टिंग के समय 9 प्रतिशत से अधिक बढ़ा.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अतिरिक्त टैरिफ पर रोक लगाई जिसके बाद अब 75 देशों को जुलाई तक केवल 10 प्रतिश तका बेसिक टैरिफ देना होगा. वहीं दूसरी तरफ अमेरिका के टैरिफ का जवाब टेरिफ से देने वाले चीन पर पलटवार करते हुए अमेरिका ने चीन पर 125 प्रतिशत का भारी टैरिफ लगा दिया है.
दक्षिण कोरिया का KOSPI सूचकांक भी तेजी से बढ़ा, जो 5 प्रतिशत से अधिक चढ़ा, और हांगकांग का हैंग सेंग सूचकांक लगभग 4 प्रतिशत बढ़ा.
हालांकि, श्री महावीर जयंती के सार्वजनिक अवकाश के कारण गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार बंद रहे. कुछ देशों को अस्थायी राहत मिलने के बावजूद, अमेरिका और चीन के बीच व्यापार युद्ध लगातार बढ़ता जा रहा है.
बुधवार को राष्ट्रपति ट्रंप ने चीनी वस्तुओं पर तत्काल टैरिफ बढ़ाकर 125 प्रतिशत करने की घोषणा की. यह कदम चीन द्वारा 10 अप्रैल से अमेरिकी वस्तुओं पर टैरिफ 34 प्रतिशत से बढ़ाकर 84 प्रतिशत करने के जवाब में उठाया गया. साथ ही, ट्रंप ने कहा कि वह अमेरिका के साथ व्यापार वार्ता में लगे 75 देशों के लिए टैरिफ कम करेंगे, 90 दिनों का ब्रेक और कम पारस्परिक टैरिफ संरचना की पेशकश करेंगे. भारत इन देशों में से एक है.
If you want to fact-check any story, WhatsApp it now on +91 11 7127 9799 or Click Here





