Hindi Newsportal

Traffic Rules: एक बार कट गया चालान तो बेफिक्र होकर मत चलाएं गाड़ी, जानिए क्या कहता हैं Motor Vehicles Act

0 7

देशभर में जहां एक ओर आबादी बढ़ रही है वहीं सड़कों पर गाड़ियों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है. अब इन सब के बीच जिंदगी की भाग दौड़ में लोग सड़कों पर भी भागदौड़ मचाने से नहीं चूंकते हैं. हर किसी को किसी न किसी तरह की जल्दबाजी रहती है इसी के चलते वह सड़कों पर नियमों को ताक पर रख देते है. पर कुछ लोगों को तो यह भी नहीं पता कि सड़कों पर नियम तोड़ने पर कितना जुर्माना लगता है या फिर एक दिन में कितनी बार जुर्माना लगता है. तो आज हम इस रिपोर्ट में उसपर ही बात करेंगे.

 

मोटर वाहन अधिनियम के अनुसार, कुछ नियम ऐसे हैं जिन्हें तोड़ने पर आपको एक दिन में केवल एक ही बार चालान भरना पड़ सकता है लेकिन कुछ नियम ऐसे भी हैं जिसे तोड़ने पर आपको एक ही दिन में कई बार जुर्माना भरना पड़ेगा. तो चलिए जानते हैं कि आखिर कौन से ऐसे नियम हैं जिनपर एक दिन में सिर्फ एक बार चालान कटता है और किस नियम पर कटेगा कई बार चालान…

 

बिना हेलमेट गाड़ी चलाना (Without Helmet)

जैसा कि हम जानते हैं कि हेलमेट पहनना बेहद अनिवार्य है और इसे बिना पहने गांड़ी चलाना कानून अपराध भी है. अगर आप बिना हेलमेट गाड़ी चला रहे हैं तो इसका मतलब नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं. ऐसे में आपका चालान कटना तय है. लेकिन इस नियम को तोड़ने पर आपको एक दिन में एक ही बार चालान भरना होगा.

 

ओवरस्पीडिंग (Over speeding)

सड़कों पर तेज गाड़ी चलाना आज के दौर पर आम बात हो गई है, और इसके चलते आए दिन सड़कों पर कई हादसे होते हैं. लेकिन अगर आप ओवरस्पीड़िंग और रेड लाइट को क्रॉस करते है तो इस मामले में आपको जुर्माना भरना पड़ सकता है. इसका मतबल अगर आप अपने घर से निकलते हैं और ओवरस्पीड़िंग और रेड लाइट को क्रॉस करते तो आपका चालान कटेगा वहीं अगर अगले सिग्नल पर फिर आप यह दोहराते हैं तो आप जितनी बार भी नियम को तोड़ेंगे, आपको उतनी ही बार जुर्माना भरना पड़ेगा.

तो अब आपको शायद यह क्लीयर हो गया होगा कि आपको गाड़ी चलाते वक्त किन चीजों का ध्यान देना है और किस तरह आप चालान से बच सकते हैं. बल्कि हम तो कहेंगे कि चालान से बचने के लिए ही नहीं खुद की और दूसरों की सुरक्षा के लिए भी हमेशा ट्रैफिक नियमों का पालन करें.

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.