कमला हैरिस ने 2024 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों में डोनाल्ड ट्रंप से हार स्वीकार कर ली. चुनाव नतीजे घोषित होने के बाद अपने पहले संबोधन में हैरिस ने कहा कि “मैं इस चुनाव को स्वीकार करती हूँ, मैं उस लड़ाई को स्वीकार नहीं करती जिसने इस अभियान को बढ़ावा दिया.”
अमेरिकी चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद हर किसी की नजर कमला हैरिस के बयान पर थीं. वहीं चुनाव में हार के बाद कमला हैरिस ने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में आकर अपने समर्थकों को संबोधित किया. कमला हैरिस ने अपने संबोधन के दौरान हार पर भावुक दिखीं, लेकिन हैरिस ने उम्मीद जताई और कहा कि जब तक लोग लड़ते रहेंगे, अमेरिका के वादे की रोशनी जलती रहेगी.
कमला हैरिस ने कहा, आज मेरा दिल भर गया है, आपने मुझ पर भरोसा जताया है, उसके लिए दिल से आभार है, हमारा दिल देश के लिए प्यार और दृढ़ संकल्प से भरा है. इस चुनाव का नतीजा वह नहीं है जो हम चाहते थे, जिसके लिए हमने लड़ाई लड़ी थी, जिसके लिए हमने वोट दिया था. लेकिन जब मैं कहती हूं, तो मेरी बात सुनिए, अमेरिका के वादे की रोशनी हमेशा जलती रहेगी जब तक हम हार नहीं मानते और जब तक हम लड़ते रहेंगे.
My heart is full today—full of gratitude for the trust you have placed in me, full of love for our country, and full of resolve.
— Kamala Harris (@KamalaHarris) November 6, 2024
संबोधन के दौरान कमला हैरिस की आंखें भी नम दिखीं. उन्होंने अपने आंसुओं को रोकते हुए कहा कि पार्टी की चुनाव कैंपेनिंग के दौरान उनकी टीम ने जिस तरह से मेहनत की वो बेहद सराहनीय है, उन्हें उस पर गर्व है.