Hindi Newsportal

छठ पूजा के लिए सजी राजधानी दिल्ली, कई राज्यों में स्कूल भी रेहंगे बंद

0 11

छठ पूजा के लिए देश की राजधानी दिल्ली पूरी तरह से सज गई है. वहीं छठ पूजा के चलते उत्तर प्रदेश, झारखंड, बिहार और दिल्ली सरकार ने 7 नवंबर को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है. सूर्य देव की पूजा के इस त्यौहार के चलते इन राज्यों में स्कूल भी बंद रहेंगे. दिल्ली, नोएडा और गुरुग्राम में आज (7 नवंबर) स्कूल बंद रहेंगे.

गुरुवार, 7 नवंबर को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने देशवासियों को छठ पूजा के अवसर पर शुभकामनाएं दीं. राष्ट्रपति ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “छठ पूजा के पावन त्यौहार की सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई. इस महापर्व पर हम भगवान सूर्य की उपासना करते हैं तथा प्रकृति के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त करते हैं. प्रकृति के दैवी स्वरूप की यह पूजा हमें पर्यावरण संरक्षण के लिए भी प्रेरित करती है. मेरी प्रार्थना है कि यह पूजा हमारे राष्ट्र में सुख-शांति-समृद्धि का संचार करे.”

वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी देशवासियों को छठ पूजा के अवसर पर शुभकामनाएं दीं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक वीडियो जारी करते हुए कहा, “छठी मैया के आशीर्वाद से प्रदेश के सभी लोगों के जीवन में सुख-समृद्धि आए…”

हर साल कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को छठ पर्व की शुरुआत होती है और फिर से चार दिनों तक बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. इस त्योहार की शुरुआत नहाय-खाय से होती है और भगवान सूर्य को संध्या के समय अर्घ्य दिया जाता है. छठ पूजा की शुरुआती मंगलवार से हो चुकी है जिसका समापन शुक्रवार को उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर किया जाएगा.

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.