नई दिल्ली: दिवाली को खत्म हुए पूरे 7 दिन हो चुके हैं लेकिन दिवाली पर होने वाले प्रदूषण है कि खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है. दिल्ली में प्रदूषण के चलते यहां कि आवो हवा में जहर घुल गया है जो लोगों के लिए परेशानी का शबब बन गया है. दिल्ली-NCR के इन दिनों प्रदूषण की के धुए की परत में लिपटे हुए हैं. हालात इतने बुरे है कि कुछ जगहों पर एक्यूआई 400 के पार पुहंच गया है.
राष्ट्रीय राजधानी में स्मॉग की परत देखी गई. CPCB के अनुसार दिल्ली का AQI ‘बहुत खराब’ श्रेणी में है.
#WATCH दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में स्मॉग की परत देखी गई। CPCB के अनुसार दिल्ली का AQI ‘बहुत खराब’ श्रेणी में है।
(वीडियो अक्षरधाम इलाके से है।) pic.twitter.com/3EbcDOE08D
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 7, 2024
प्रदूषण के मामले में राजधानी सबसे प्रदूषित 10 शहरों में पहले नंबर पर आ गई है. गुरुवार सुबह दिल्ली इस सूची में पहले नंबर पर है. यहां का एक्यूआई 355 दर्ज किया गया. डेटा के मुताबिक आनंद विहार का एक्यूआई गुरुवार सुबह 425 बना हुआ है जो बेहद खराब श्रेणी में आता है. वहीं वजीरपुर के हालात भी बहुत ही खराब हैं. यहां सुबह एक्यूआई 428 रहा.
द्वारका सेक्टर 8 में भी प्रदूषण से बुरा हाल है. सुबह 6 बजे एक्यूआई 368 पहुंच गया. अलीपुर में भी हवा की गुणवत्ता 386 के साथ बहुत ही खराब दर्ज की गई है. दिल्ली के जहांगीरपुरी में हवा की क्वालिटी 431 दर्ज की गई.वहीं विवेक विहार में बहुत ही खराब 408 बनी हुई है. सुबह साढ़े 5 बजे दिल्ली के NSIT द्वारका में हवा की क्वालिटी 388 दर्ज किया गया.