विवादित टिप्पणी मामले में माफी मांग चुके यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि उन्हें जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं, साथ ही कुछ लोग उनकी मां के क्लीनिक में मरीज बनकर घुसने की कोशिश कर रहे हैं। रणवीर ने कहा कि वह डरे हुए हैं, लेकिन पुलिस का पूरा सहयोग कर रहे हैं।
रणवीर ने अपनी पोस्ट में लिखा, “मेरी टीम और मैं पुलिस और अन्य संबंधित एजेंसियों के साथ पूरा सहयोग कर रहे हैं। मैं न्यायिक प्रक्रिया का पालन करूंगा और हर जांच में शामिल रहूंगा।” उन्होंने अपनी टिप्पणी पर दोबारा खेद जताते हुए कहा कि “माता-पिता के बारे में की गई मेरी टिप्पणी असंवेदनशील और अनुचित थी। मैं पूरी ईमानदारी से माफी मांगता हूं और यह मेरी नैतिक जिम्मेदारी है कि मैं खुद को बेहतर बनाऊं।”
View this post on Instagram
रणवीर ने यह भी खुलासा किया कि उन्हें लगातार धमकियां मिल रही हैं और उनके परिवार को नुकसान पहुंचाने की बात की जा रही है। उन्होंने कहा कि “कुछ लोग मेरी मां के क्लीनिक में घुसने की कोशिश कर रहे हैं, जिससे मैं डरा हुआ हूं। लेकिन मैं इन हालातों से भागूंगा नहीं। मुझे भारतीय पुलिस और न्यायिक व्यवस्था पर पूरा भरोसा है।”
इससे पहले भी रणवीर ने एक वीडियो जारी कर माफी मांगी थी। उन्होंने कहा था कि “मैंने जो कहा, वह अनुचित था। यह मजाकिया नहीं था। मैं बिना किसी सफाई के पूरी तरह अपनी गलती मानता हूं और माफी मांगता हूं।”
बता दें कि रणवीर इलाहाबादिया ने इंडियाज गॉट लेटेंट शो के एक एपिसोड में माता-पिता को लेकर एक अभद्र टिप्पणी कर दी थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस पर लोगों ने कड़ी आपत्ति जताई और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। इस मामले में उनके खिलाफ कई एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं।
हाल ही में जब मुंबई और असम पुलिस जांच के लिए उनके घर पहुंची तो वहां ताला लटका मिला। विवाद बढ़ने के बाद शो के होस्ट समय रैना ने भी सफाई दी और कहा कि उनका मकसद सिर्फ मनोरंजन था। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि शो के सभी वीडियो डिलीट कर दिए गए हैं।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.