Apple पर होगी टेक वर्ल्ड की नजरें – आज लॉन्च होगी iPhone 17 सीरीज

Apple आज रात अपने बहुप्रतीक्षित iPhone 17 Series को लॉन्च करने जा रहा है। यह इवेंट भारतीय समयानुसार रात 10:30 बजे शुरू होगा। रिपोर्ट्स और लीक्स के मुताबिक, इस बार कंपनी डिजाइन और परफॉर्मेंस में बड़े बदलाव करने वाली है। इस सीरीज में iPhone 17, iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max और नया iPhone 17 Air शामिल हो सकता है।
इस बार लगभग 17 बड़े फीचर्स आने की उम्मीद है, जो इस सीरीज को खास बनाएंगे। सबसे बड़ा आकर्षण होगा iPhone 17 Air, जिसे अब तक का सबसे पतला iPhone बताया जा रहा है। इसकी मोटाई सिर्फ 5.5mm हो सकती है। वहीं Pro मॉडल्स में Titanium फ्रेम की जगह हल्का और मजबूत एल्युमिनियम फ्रेम मिलने की संभावना है। कैमरे के डिजाइन में भी बड़ा बदलाव हो सकता है, जहां Square Camera Bump की जगह Camera Bar Design देखने को मिल सकता है।
स्टैंडर्ड iPhone 17 में पहली बार 120Hz ProMotion Display मिलने की उम्मीद है। साथ ही इसका डिस्प्ले 6.3 इंच का हो सकता है। Pro मॉडल्स में Anti-Glare Display Coating, ज्यादा ब्राइटनेस और बेहतर कलर एक्यूरेसी मिल सकती है, जिससे धूप में भी स्क्रीन क्लियर दिखाई दे।
परफॉर्मेंस के लिए Apple इस बार A19 चिप और Pro मॉडल्स में A19 Pro प्रोसेसर दे सकता है। रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया है कि iPhone 17 Air में Apple का पहला इन-हाउस C1 Modem और खुद का Wi-Fi चिप मिलेगा। इतना ही नहीं, iPhone 17 Air को पूरी तरह eSIM-only बनाया जा सकता है, यानी इसमें SIM स्लॉट नहीं होगा।
कैमरा फीचर्स की बात करें तो Pro मॉडल्स में 48MP Telephoto Lens, Variable Aperture Technology, और एक साथ फ्रंट व रियर कैमरे से वीडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा मिल सकती है। वहीं सभी मॉडल्स में 24MP फ्रंट कैमरा होने की संभावना है, जो सेल्फी और वीडियो कॉल को बेहतरीन बनाएगा। इसके अलावा बेहतर लो-लाइट फोटोग्राफी, HDR इमेजिंग और एक नया Cross-Body Strap Case भी इस सीरीज का हिस्सा हो सकता है।





