भारत

भारतीय वायुसेना 8 अक्टूबर को मनाएगी 93वां एयरफोर्स डे, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की कामयाबी पर रहेगा फोकस

भारतीय वायुसेना (IAF) 8 अक्टूबर को अपना 93वां स्थापना दिवस मनाने जा रही है। इस बार एयरफोर्स डे की थीम रहेगी ‘ऑपरेशन सिंदूर’, जिसमें वायुसेना की ताकत, तकनीकी क्षमताएं और मानवीय भूमिका को प्रमुखता से दिखाया जाएगा। हिंडन एयरबेस पर सोमवार को परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल (FDR) हुई, हालांकि बारिश के चलते स्टैटिक एयरक्राफ्ट डिस्प्ले को मुख्य कार्यक्रम के लिए टाल दिया गया। इस बार के डिस्प्ले में कई ऐसे एयरक्राफ्ट और सिस्टम शामिल हैं, जिनकी वजह से पाकिस्तान को पीछे हटने और युद्धविराम मांगने पर मजबूर होना पड़ा था।

इस प्रदर्शन में राफेल, सुखोई-30 MKI, मिग-29, स्वदेशी नेत्रा AEW&C, C-17 ग्लोबमास्टर III, C-130J हर्क्यूलिस, अपाचे अटैक हेलीकॉप्टर, और आकाश मिसाइल सिस्टम शामिल होंगे। इसके साथ ही S-बैंड रोहिणी रडार और हाल ही में रिटायर हुआ MiG-21 Bison भी प्रदर्शन का हिस्सा होगा, जिसे IAF में छह दशकों तक सेवा देने के लिए श्रद्धांजलि दी जाएगी।

IAF प्रवक्ता विंग कमांडर जैदीप सिंह ने बताया कि बाइसन ने भी ऑपरेशन सिंदूर में अहम भूमिका निभाई थी और पाकिस्तान एयरफोर्स को पीछे हटने पर मजबूर किया था। IAF की वैश्विक ताकत को दिखाने के लिए रेड फ्लैग अलास्का, उजारा दारा शक्ति (मलेशिया), ब्राइट स्टार (मिस्र) जैसे अंतरराष्ट्रीय सैन्य अभ्यासों में भागीदारी को भी हाईलाइट किया जाएगा।

इस मौके पर भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शुभन शुक्ला को भी याद किया जाएगा, जो 2025 में अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) में जाने वाले पहले भारतीय वायुसेना पायलट बने। FDR में वायुसेना की मानवीय राहत कार्यों की भी चर्चा हुई—जैसे कि उत्तरकाशी से लेकर पंजाब तक बाढ़ राहत कार्य, म्यांमार में भूकंप के बाद मदद, मेडिकल एयरलिफ्ट और अन्य आपातकालीन बचाव अभियान।

इस बार परेड तो हिंडन एयरबेस (गाज़ियाबाद) में होगी, लेकिन फ्लाईपास्ट नवंबर में गुवाहाटी में होने की संभावना है। इससे पहले एयरफोर्स डे 2024 में चेन्नई और 2023 में प्रयागराज में मनाया गया था।

शुक्रवार को नई दिल्ली में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान IAF ने पाकिस्तान के कई ठिकानों पर सफल हमले किए। उन्होंने कहा, “हमने पाकिस्तान के 12–13 लड़ाकू विमानों को नष्ट किया, जिनमें F-16, JF-17, एक C-130 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट और दो जासूसी विमान शामिल थे। ये हमले जमीन और हवा दोनों से किए गए।”

इसके अलावा भारत ने पाकिस्तान के कमांड एंड कंट्रोल सेंटर्स, रनवे, रडार और हैंगरों को भी निशाना बनाया। एयर चीफ ने बताया कि हमारी S-400 LRSAM मिसाइल ने 300 किलोमीटर दूर तक मार कर एक AWACS या SIGINT एयरक्राफ्ट को गिराया। उन्होंने कहा, “इतिहास में यह सबसे लंबी दूरी की एयर किल होगी, जिससे पाकिस्तान की गतिविधियों को गहरा झटका लगा।”

एयर चीफ ने पाकिस्तान के इस दावे को खारिज किया कि उन्होंने IAF के 15 विमान गिराए। उन्होंने कहा, “अगर उन्हें लगता है कि उन्होंने 15 विमान गिराए हैं, तो अगली बार युद्ध में आने से पहले वे अपनी गिनती ठीक कर लें। ये उनकी मनोहर कहानियां हैं, जिनका कोई सबूत नहीं है।”

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि भारत ने यह कार्रवाई पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में की, जिसमें 26 निर्दोष लोगों की जान गई थी। “यह एक ऐसा ऑपरेशन था जिसे तय रणनीति के तहत शुरू किया गया और सफलता मिलते ही समाप्त कर दिया गया,” एयर चीफ ने कहा।

Show More

न्यूज़ मोबाइल ब्यूरो

"न्यूज़ मोबाइल हिंदी" एक डिजिटल न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म है जो पाठकों को ताज़ा ख़बरें, गहन विश्लेषण और अपडेट सरल हिंदी में उपलब्ध कराता है। यह राजनीति, खेल, तकनीक, मनोरंजन और बिज़नेस जैसे विषयों पर समाचार प्रस्तुत करता है। साथ ही, इसमें फ़ैक्ट चेक (Fact Check) सेक्शन भी है, जिसके ज़रिए झूठी या भ्रामक ख़बरों की सच्चाई सामने लाकर पाठकों को विश्वसनीय और सही जानकारी दी जाती है। इसका मक़सद है—समाचारों के बीच तथ्य और अफ़वाह में स्पष्ट अंतर दिखाना।
Back to top button