Hindi Newsportal

Terror Funding Case: यासीन मलिक को कोर्ट में किया गया पेश, फांसी या उम्रकैद आज होगा फैसला

यासीन मालिक: (ANI)
0 725

Terror Funding Case: यासीन मलिक को कोर्ट में किया गया पेश, फांसी या उम्रकैद आज होगा फैसला

दिल्ली में NIA की विशेष अदालत टेरर फंडिंग मामले के लिए दोषी आतंकी यासीन मलिक को थोड़ी देर में सजा सुनाएगी। प्रतिबंधित संगठन जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट के चीफ यासीन मलिक को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में स्पेशल जज प्रवीण सिंह दोपहर 3.30 बजे सजा का ऐलान करेंगे।  दिल्ली की NIA कोर्ट ने सजा को लेकर फैसला सुरक्षित रख लिया है।

 

यासीन मलिक को करीब सवा 11 बजे कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट लाया गया। सुनवाई के शुरू में ही NIA ने फांसी की सजा की मांग की। इसके बाद जज ने दोपहर 3.30 बजे तक के लिए फैसला सुरक्षित कर रख लिया। पिछली सुनवाई में आतंकी फंडिंग के लिए गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) के तहत सभी आरोपों का दोषी ठहराया गया था। खुद यासीन मलिक ने जुर्म कबूल लिया है।

बता दें कश्मीर घाटी में आतंकवाद का बीज जेकेएलएफ ने ही बोया है। शुरूआत में पाकिस्तान ने इस संगठन को प्रश्रय दिया। घाटी में जब हालात खराब हो गए तो उसने हिजबुल मुजाहिदीन को आगे कर दिया। इस बीच कश्मीरी पंडितों को विस्थापन के लिए मजबूर होना पड़ा। सबसे पहले 1989 में आतंकियों ने भाजपा नेता टीका लाल टपलू की हत्या की।