यूट्यूब चैनल की टीआरपी के लिए युवा खिलाड़ी को निशाना बनाना शर्मनाक: गौतम गंभीर

भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने मंगलवार को पूर्व कप्तान कृष्णमाचारी श्रीकांत पर तीखा हमला किया। श्रीकांत ने अपने यूट्यूब चैनल पर आरोप लगाया था कि तेज गेंदबाज हर्षित राणा को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए वनडे टीम में सिर्फ इसलिए जगह मिली है क्योंकि वह गंभीर के “हाँ में हाँ मिलाने वाले” खिलाड़ी हैं।
गंभीर ने इस बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी और कहा,“यह बहुत शर्मनाक है। मैं ईमानदारी से कहता हूं, किसी 23 साल के बच्चे को आपके यूट्यूब चैनल की टीआरपी के लिए निशाना बनाना गलत है। उसका पिता कोई पूर्व क्रिकेटर या एनआरआई नहीं है। उसने जो भी क्रिकेट खेला है, अपनी मेहनत से खेला है और आगे भी खुद की मेहनत से खेलेगा।” भारत ने मंगलवार को वेस्टइंडीज को दूसरे टेस्ट में 7 विकेट से हराकर सीरीज़ 2-0 से जीत ली, जिसके बाद गंभीर ने यह बयान दिया।
गंभीर ने आगे कहा, “आप किसी की परफॉर्मेंस पर सवाल उठा सकते हैं, क्योंकि इसके लिए सेलेक्टर और कोच मौजूद हैं। लेकिन अगर आप किसी 23 साल के लड़के को इस तरह निशाना बनाते हैं और फिर सोशल मीडिया पर यह बात और फैलती है, तो सोचिए उसकी मानसिक स्थिति पर क्या असर होगा। कल को कोई आपके बच्चे को भी इसी तरह निशाना बना सकता है।” श्रीकांत ने आरोप लगाया था कि हर्षित राणा को टीम इंडिया में मौका केवल इसलिए मिला क्योंकि उनका और गंभीर का रिश्ता आईपीएल की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के समय से जुड़ा हुआ है।
इस पर गंभीर ने कहा ,“मैं 33 साल का हूं, आप मुझे निशाना बना सकते हैं, मुझे फर्क नहीं पड़ेगा। लेकिन 23 साल के लड़के को यूँ ही टारगेट करना ठीक नहीं। सिर्फ अपने चैनल की व्यूज़ बढ़ाने के लिए ऐसा कहना गलत है। भारतीय क्रिकेट सिर्फ मेरी नहीं है — यह हर भारतीय की है। आप आलोचना करें, परफॉर्मेंस पर करें, लेकिन किसी खिलाड़ी को निजी तौर पर मत निशाना बनाइए।”
गंभीर ने यह भी जोड़ा,“यह बात सिर्फ हर्षित के लिए नहीं है, भविष्य में भी किसी युवा खिलाड़ी को इस तरह निशाना नहीं बनाया जाना चाहिए। प्रदर्शन जरूरी है, लेकिन इंसाफ भी उतना ही जरूरी है।” दिल्ली के तेज गेंदबाज हर्षित राणा अब तक दो टेस्ट, पांच वनडे और तीन टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं। हाल ही में उन्होंने एशिया कप में भी भारत के लिए शानदार प्रदर्शन किया था।




