Hindi Newsportal

श्रीलंका के नए राष्ट्रपति का चुनाव आज, चुनाव से पहले संसद के बाहर कड़ी की गई सुरक्षा

Sri Lanka Crises (File Photo)
0 478

श्रीलंका के नए राष्ट्रपति का चुनाव आज, चुनाव से पहले संसद के बाहर कड़ी की गई सुरक्षा

 

राजनीतिक व आर्थिक संकट से जूझ रहे श्रीलंका में आज यानी 20 जुलाई को नए राष्ट्रपति का चुनाव होगा। राष्ट्रपति पद की रेस में तीन नाम हैं. इनमें कार्यकारी राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे के अलावा दुल्लास अलहप्परुमा और अनुरा कुमारा दिसानायके मैदान में हैं। 44 साल के इतिहास में आज पहली बार त्रिकोणीय मुकाबले में सीधे राष्ट्रपति का चुनाव हो रहा है। इससे पहले रेस में विपक्षी नेता साजिथ प्रेमदासा का नाम भी आगे चल रहा था लेकिन चुनाव से ठीक पहले उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया। बता दें कि राष्ट्रपति पद के लिए श्रीलंका में 225 सदस्सीय सदन में जीत के लिए 113 वोटों की जरूरत होगी।

इस बीच चुनाव के मद्देनजर लंका की राजधानी कोलंबो में स्थित संसद के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है। गौरतलब है कि इससे पहले  श्रीलंका में आर्थिक संकट को लेकर प्रदर्शन कर रहे सैकड़ों प्रदर्शनकारी राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के इस्तीफे की मांग करते हुए शनिवार यानी 09 जुलाई को  को मध्य कोलंबो के अति सुरक्षा वाले फोर्ट इलाके में अवरोधकों को हटाकर उनके (राष्ट्रपति के) आधिकारिक आवास में घुस गए थे।

 

चुनाव से पहले श्रीलंका के विपक्ष के नेता साजिथ प्रेमदासा ने राष्ट्रपति चुनाव से ठीक पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भावुक अपील की है। उन्होंने ट्वीट किया कि ‘श्रीलंका का राष्ट्रपति जो कोई भी बने, माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भारत की सभी राजनीतिक पार्टियों और वहां के लोगों से मेरा विनम्र निवेदन है कि इस आपदा से बाहर आने के लिए मां लंका और उसके लोगों की मदद करते रहें।