Hindi Newsportal

दिल्ली में बारिश के आसार, अगले 4 दिन बरसेंगे बादल, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट

ANI: Delhi rainy
0 374

दिल्ली में बारिश के आसार, अगले 4 दिन बरसेंगे बादल, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट

आज यानी बुधवार को दिल्ली-एनसीआर में बुधवार से तेज बारिश के आसार हैं। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक अगले तीन दिनों के दौरान दिल्ली में बिजली गिरने के साथ-साथ तेज बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने बारिश की संभावना को देखते हुए येलो अलर्ट भी जारी किया है। वहीं मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि बुधवार को दिल्ली में बादल छाए रहेंगे और बारिश होगी। बुधवार को अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। नोएडा और गुरुग्राम में भी मौसम का मिजाज दिल्ली जैसा ही रह सकता है।

मौसम विभाग ने दिल्ली के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं, अगले 24 घंटे में गुजरात, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, केरल और उत्तराखंड में बारिश का अनुमान है। उधर, सूखे का सामना कर रहे बिहार को आज से राहत मिल सकती है। निजी वेदर एजेंसी स्काईमेट के अनुसार, बिहार में कई इलाकों में मूसलाधार वर्षा होने का अनुमान जताया है।

इससे पहले मौसम विभाग ने मंगलवार के लिए भी हल्की बारिश का अनुमान जताया था। हालांकि,दिल्ली में मंगलवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से 2 ज्यादा 29.2 और अधिकतम तापमान भी सामान्य से 2 ज्यादा 37.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। हवा में नमी का स्तर 58 से 89 फीसदी रहा। दिल्ली में बुधवार को अधिकतम तापमान 32 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.