Sri Lanka Crisis: देश से हटाया गया आपातकाल
मंगलवार देर रात श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने आपातकाल यानि इमरजेंसी को तत्काल प्रभाव से हटाया दिया गया है। श्रीलंका में आर्थिक संकट के बीच एक अप्रैल को आपातकाल लागू कर दिया गया था। देर रात जारी अधिसूचना में राष्ट्रपति ने कहा कि उन्होंने आपातकाल नियम अध्यादेश को वापस ले लिया गया है।
Sri Lankan President Gotabaya Rajapaksa has issued a Gazette notification revoking the proclamation issued declaring State of Emergency in Sri Lanka from midnight of April 5th: Sri Lanka Media pic.twitter.com/RScHj7kpaN
— ANI (@ANI) April 5, 2022
श्रीलंका में पहले चार अप्रैल को आपातकाल का ऐलान किया गया था। जब आर्थिक संकट की वजह से जगह-जगह हिंसा शुरू हो गई थी तब राष्ट्रपति ने स्थिति को काबू में करने के लिए इमरजेंसी लगाने का फैसला लिया था। लेकिन अब उसी आपातकाल वाले फैसले को रद्द कर दिया गया है।
इस बीच श्रीलंका में लोग भोजन, ईंधन और अन्य आवश्यक चीजों के अभाव से जूझ रहे हैं। रिकॉर्ड मुद्रास्फीति और और बिजली की कटौती ने श्रीलंका को और गंभीर संकट में डाल दिया है। इसके साथ ही श्रीलंका के नए वित्त मंत्री अली साबरी ने पद संभालने के 24 घंटे के अंदर ही इस्तीफा दे दिया। राष्ट्रपति राजपक्षे ने अपने भाई बासिल राजपक्षे को बर्खास्त करने के बाद साबरी को नियुक्त किया था।