Hindi Newsportal

पांच दिनों के भीतर इन प्रदेशों में हीट वेव की चेतावनी, जारी हुई सूची

file photo: heat weather
0 273

पांच दिनों के भीतर इन प्रदेशों में हीट वेव की चेतावनी, जारी हुई सूची

 

इस साल गर्मी ने मार्च महीने से ही अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। भारतीय मौसम विभाग ने 5 दिनों के भीतर 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में हीट वेव की चेतावनी जारी की है। उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली में हीट वेव से गंभीर हीट वेव के हालात बन सकते हैं। मध्य प्रदेश, जम्मू और हिमाचल प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, छत्तीसगढ़, झारखंड और बिहार के लिए भी चेतावनी जारी की गई है।

IMD द्वारा जारी की गयी अलर्ट रिपोर्ट

 

 

 

इसके साथ ही बीते मंगलवार को मौसम विभाग ने ट्वीट कर , ”जम्मू डिविजन, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और मध्य प्रदेश में अगले पांच दिनों तक हीट वेव के जारी रहने की संभावना है.” साथ ही, कई राज्यों में बारिश की आशंका जताई थी।