आईपीएल 2025 के 31वें मुकाबले में आज पंजाब किंग्स (PBKS) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) आमने-सामने हैं। यह रोमांचक मुकाबला मुल्लांपुर के मैदान पर खेला जा रहा है, जहां पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया है।
श्रेयस अय्यर की कप्तानी में पीबीकेएस ने प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव करते हुए जेवियर बार्टलेट और जोश इंगलिश को टीम में शामिल किया है। वहीं केकेआर ने ऑलराउंडर मोईन अली को बाहर कर तेज़ गेंदबाज़ एनरिक नॉर्खिया को टीम का हिस्सा बनाया है।
पंजाब की टीम इस मैच में जीत की पटरी पर लौटने की कोशिश करेगी। पिछले मैच में पीबीकेएस ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 245 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया था, इसके बावजूद उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। फिलहाल पंजाब ने पांच मैचों में तीन जीत और दो हार के साथ अंक तालिका में छठा स्थान हासिल किया है।
दूसरी ओर, अजिंक्य रहाणे की अगुवाई में कोलकाता नाइट राइडर्स आत्मविश्वास से लबरेज दिख रही है। टीम ने अपने पिछले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को करारी शिकस्त दी थी। केकेआर ने अब तक छह में से तीन मैच जीते हैं और तालिका में पांचवें पायदान पर काबिज है।
दिलचस्प बात यह है कि पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर आईपीएल 2024 में केकेआर को खिताबी जीत दिला चुके हैं, लेकिन इस सीजन में कोलकाता ने उन्हें रिटेन नहीं किया था। ऐसे में उनके लिए यह मुकाबला व्यक्तिगत तौर पर भी अहम माना जा रहा है।
संभावित प्लेइंग इलेवन:
पंजाब किंग्स (PBKS):
सिमरन सिंह (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहाल वढेरा, प्रियांश आर्य, ग्लेन मैक्सवेल, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, मार्को यानसेन, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, जेवियर बार्टलेट।
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR):
क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, एनरिक नॉर्खिया, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा।
दोनों टीमों की नज़रें प्लेऑफ की दौड़ में मजबूती से बने रहने पर होंगी।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.