यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया और कंटेंट क्रिएटर समय रैना मंगलवार को महाराष्ट्र साइबर पुलिस के सामने पेश हुए। यह पेशी ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ शो में की गई कथित आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर की गई पूछताछ के सिलसिले में हुई।
पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, महाराष्ट्र साइबर पुलिस ने दोनों के खिलाफ तीन समन जारी किए थे और मुंबई स्थित कफ परेड कार्यालय में जांच अधिकारी के समक्ष उपस्थित होने का निर्देश दिया था। अधिकारियों ने बताया कि रणवीर अल्लाहबादिया पिछले सप्ताह समन मिलने के बावजूद पेश नहीं हुए थे, जबकि इस बार दोनों जांच में सहयोग करने पहुंचे।
विवाद की शुरुआत समय रैना के यूट्यूब शो में हुई एक बातचीत से हुई, जिसमें रणवीर ने माता-पिता और परिवार को लेकर आपत्तिजनक व अश्लील टिप्पणी की थी। इस बयान को लेकर सोशल मीडिया पर तीखी आलोचना हुई और उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई।
इसी बीच, रणवीर अल्लाहबादिया ने सोमवार रात अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक भावुक पोस्ट साझा की। पोस्ट में उन्होंने बचपन की तस्वीरों के साथ अपने जीवन के संघर्षों और उपलब्धियों को दर्शाया। उन्होंने लिखा, “जिंदगी एक तूफान है। खुशियों को जी लो, मुश्किलों से सीखो। अपने साथ खड़े लोगों का ख्याल रखो। हर ठोकर के बाद और मजबूत बनो। जिंदगी के हर पल को शेर की तरह जियो। कभी पीछे मत हटो।”
हालांकि, जहां एक ओर उनका यह संदेश प्रेरणादायक माना गया, वहीं दूसरी ओर उनके विवादास्पद बयान को लेकर मामला अब भी गंभीर बना हुआ है। महाराष्ट्र साइबर विभाग मामले की जांच जारी रखे हुए है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.