Hindi Newsportal

नई दिल्ली में ‘केसरी चैप्टर 2’ की स्पेशल स्क्रीनिंग, सितारों और सीएम रेखा गुप्ता ने की शिरकत

3

आगामी फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ की स्पेशल स्क्रीनिंग मंगलवार को राजधानी दिल्ली में आयोजित की गई। यह फिल्म 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। इस खास मौके पर फिल्म के मुख्य कलाकार अक्षय कुमार, आर. माधवन समेत कई अन्य क्रू मेंबर्स उपस्थित रहे।

इस स्क्रीनिंग में दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचीं। फिल्म देखने के बाद उन्होंने कहा, “यह एक अद्भुत फिल्म है। हमें अपने देश के लिए मरने का मौका शायद न मिले, लेकिन हम अपने देश के लिए जी जरूर सकते हैं। हमें अपनी मातृभूमि के लिए जीना चाहिए।”


फिल्म में सी. शंकरन नायर की भूमिका निभा रहे अक्षय कुमार ने कहा, “मैं आभारी हूं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फिल्म के बारे में जानकारी है और उन्होंने इसे स्वीकारा है। मेरी प्रार्थना है कि ब्रिटिश सरकार भी यह फिल्म देखे और समझे कि इतिहास में क्या गलत हुआ था।”


आर. माधवन, जिन्होंने फिल्म में एडवोकेट नेविल मैककिनले की भूमिका निभाई है, ने कहा, “यह मेरे करियर की सबसे गर्व की बातों में से एक है। मुझे लगता है कि हर भारतीय को यह फिल्म जरूर देखनी चाहिए।”


फिल्म में अनन्या पांडे ने युवा वकील दिलरीत गिल का किरदार निभाया है। फिल्म में भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की एक अनकही गाथा को दर्शाया गया है।

इस मौके पर केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और दिल्ली के कानून मंत्री भी उपस्थित रहे। कानून मंत्री ने फिल्म की सराहना करते हुए कहा, “यह एक बेहतरीन फिल्म है। अक्षय कुमार का अभिनय सराहनीय है। मैं निर्माताओं को भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की एक अनछुई कहानी सामने लाने के लिए धन्यवाद देता हूं।”

‘केसरी चैप्टर 2’ जलियांवाला बाग हत्याकांड पर आधारित है और दर्शकों को एक गहराई से सोचने पर मजबूर कर देती है।

You might also like

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.