Hindi Newsportal

शिवसेना ने NDA की राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को दिया समर्थन

0 620

शिवसेना ने NDA की राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को दिया समर्थन 

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठोकरें ने राष्ट्रपति उम्मीदवार को समर्थन देने के मुद्दे को लेकर चल रही अटकलों पर विराम लगा दिया है। मंगलवार यानी 12 जुलाई को उद्धव ठाकरे ने NDA की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को समर्थन देने का ऐलान कर दिया है। महाराष्ट्र में सरकार गंवाने और पार्टी के कई नेताओं के पाला बदलने के बाद शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने पार्टी में और टूट से बचने के लिए राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को अपना समर्थन देने का ऐलान कर लिया है। उद्धव ठाकरे ने यह निर्णय शिवसेना सांसदों के साथ बैठक के बाद लिया। ठाकरे ने कहा कि ऐसा नहीं है कि हम पर कोई दबाव है। पहले भी राष्ट्रपति पर फैसले हमने आजादी से लिए हैं।

 

 

मुर्मू को पार्टी का समर्थन देने का ऐलान करते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा कि यह फैसला लेने के लिए मुझ पर किसी का दबाव नहीं है। ठाकरे ने कहा, हमने पहले भी स्वतंत्र रूप से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों पर निर्णय लिए हैं। उन्होंने कहा कि हमारे समुदाय के विधायकों सहित कुछ आदिवासी नेताओं ने मुझसे मुलाकात की और मुर्मू का समर्थन करने का अनुरोध किया था।