Hindi Newsportal

संसद के मानसून सत्र से पहले सरकार ने 17 जुलाई को बुलाई सर्वदलीय बैठक

0 491

संसद के मानसून सत्र से पहले सरकार ने 17 जुलाई को बुलाई सर्वदलीय बैठक

सोमवार यानी 18 जुलाई से संसद का मानसून सत्र से शुरू होगा और यह 12 अगस्त तक चलेगा। लेकिन उससे पहले सरकार ने 17 जुलाई (रविवार) की सुबह सर्वदलीय बैठक बुलाई है। संसद के मानसून सत्र को लेकर सरकार की अहम बैठकें होने जा रही हैं। सदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है. इस बैठक में पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह, मल्लिकार्जन खड़गे, अधीर रंजन चौधरी समेत सभी पार्टियों के लोकसभा और राज्यसभा के फ़्लोर लीडर मौजूद रहेंगे।

 

बता दें संसद का मानसून सत्र 18 जुलाई से शुरू होने जा रहा है और यह 12 अगस्त तक चलेगा। इस दौरान 18 बैठकें होंगी संसद का यह सत्र खास रहने वाला है क्योंकि 18 जुलाई को ही राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान होना है। दूसरी ओर उप राष्ट्रपति का चुनाव 6 अगस्त को होगा। उप राष्ट्रपति पद के लिए यदि निर्विरोध निर्वाचन नहीं हुआ तो उसी दिन मतों की गणना भी होगी। संसद का यह सत्र कई मायनों में काफी अहम होने जा रहा है क्योंकि इसी सत्र के दौरान राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव भी होना है। संसद के मानसून सत्र के पहले ही दिन, 18 जुलाई को राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होना है, जिसके नतीजों की घोषणा 21 जुलाई को की जाएगी।