Hindi Newsportal

दिल्ली में कोरोना को लेकर अलर्ट, बच्चे संक्रमित मिले तो स्कूल होगा बंद

फाइल फोटो
0 479

दिल्ली में कोरोना को लेकर अलर्ट, बच्चे संक्रमित मिले तो स्कूल होगा बंद

 

दिल्ली में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए सरकार ने गुरुवार को कुछ कड़े फैसले लिए हैं। पहला, स्कूलों को दिशा-निर्देश जारी कर कहा गया है कि यदि किसी छात्र या कर्मचारी के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि होती है तो स्कूल तत्पश्चात अस्थायी रूप से बंद कर दिया जाए। दूसरा, सरकार सभी जिलों में कोरोना की जांच दोगुनी करेगी। वहीं, दिल्ली में गुरुवार को भी 325 नए संक्रमित मिले हैं।

 

दिल्ली में अब तक चार से भी अधिक स्कूलों में बच्चों और शिक्षकों में कोविड संक्रमण पाया गया है। शिक्षा निदेशालय ने यह भी कहा कि इसे देखते हुए स्कूलों को कोविड नियमों का कड़ाई से पालन करना होगा। छात्रों और कर्मचारियों को मास्क पहनना चाहिए तथा यथासंभव आपस में दूरी बनाये रखनी चाहिए।

दिल्ली में एक हफ्ते में संक्रमण दर 0.5 फीसदी से बढ़कर 2.70 पर्सेंट हो गई है। हालांकि डॉक्टरों का कहना है कि इससे घबराने की जरूरत नहीं हैं, क्योंकि रोजाना आने वाले नए केसों की संख्या काफी कम है।