Hindi Newsportal

गुड फ्राइडे आज, जानिए गुड फ्राइडे से जुड़ी कुछ अहम बातें

0 241

गुड फ्राइडे आज, जानिए गुड फ्राइडे से जुड़ी कुछ अहम बातें

इस साल गुड फ्राइडे आज यानी 15 अप्रैल को है। गुड फ्राइडे को शोक दिवस के तौर पर मनाया जाता है। कहते हैं जब यहूदी शासकों ने ईसा मसीह को तमाम शारीरिक और मानसिक यातनाएं देने के बाद जब सूली पर चढ़ाया था तो उस दिन शुक्रवार था। इसलिए ईसा मसीह के बलिदान की वजह से इस दिन को गुड फ्राइडे के रूप में मनाया जाता है।

जानिए गुड फ्राइडे से जुड़ी कुछ अहम बातें 

  • ईसा मसीह, लोगों को मानवता, एकता और अहिंसा का उपदेश देकर अच्छाई की राह पर चलने के लिए प्रेरित कर रहे थे। धार्मिक अंधविश्वास करने वाले लोगों ने उन पर राजद्रोह का आरोप लगा।
  • ईसा मसीह को राजद्रोह के आरोप के चलते मौत की सजा सुनाई गई और ईसा मसीह को सूली पर चढ़ा दिया गया।
  • गुड फ्राइडे के तीसरे दिन यानी संडे को ईसा मसीह दोबारा जीवित हो गए और 40 दिन तक लोगों के बीच उपदेश देते रहे।
  • उनके दोबारा जीवित होने की घटना को ईस्टर संडे के रूप में मनाया जाता है।
  • कहा जाता है कि तमाम शारीरिक और मानसिक यतनाओं के बाद जब यीशु के प्राण निकले तब दोपहर का वक्त था। इसी वजह से गुड फ्राइडे के दिन चर्च में दोपहर में करीब 3 बजे प्रार्थना सभाएं होती हैं।